प्रभारी मंत्री रूस्तम सिंह नेे करोड़ों की लागत के भवनों का किया भूमिपूजन

शिवपुरी। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एवं जिले के प्रभारी रूस्तम सिंह ने आज कोलारस अनुविभाग के ग्राम कुल्हाड़ी में 06 करोड़ की लागत के शासकीय हाईस्कूल के भवनों का भूमिपूजन कर आदिम जाति कल्याण विभाग की पम्प ऊर्जीकरण योजना के तहत अनुसूचित जाति एवं जनजाति के स्वीकृत 35 किसानों में से 17 किसानों को एक करोड़ 11 लाख से अधिक की राशि के स्वीकृति प्रमाण पत्र विद्युत कनेक्शन हेतु प्रदाय किए।

प्रभारी मंत्री ने इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गांव के श्री देवेन्द्र सिंह यादव एवं करतार सिंह यादव सहित 35 हितग्राहियों को आवास प्रदाय कर गृह प्रवेश कराया। उन्होंने इस दौरान आवासों में निर्माण किए गए शौचालय एवं स्नानगृह का अवलोकन कर सराहना भी की। उन्होंने पंच परमेश्वर योजना के तहत सीमेन्ट कंक्रीट सडक़ों के साथ निर्माण एवं विकास कार्यों का लोकापर्ण किया। 

इस मौके पर पोहरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रहलाद भारती, कलेक्टर तरूण राठी, पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पाण्डे, भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील रघुवंशी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जितेन्द्र जैन, पूर्व विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी, ओमप्रकाश खटीक, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नीतू माथुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य, अनुविभागीय दण्डाधिकारी कोलारस आर.ए.प्रजापति सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित थे। 

प्रभारी मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने 06 करोड़ की लागत के 06 शासकीय हाईस्कूल के भवनों का भूमिपूजन किया। जिसमें भड़ौता, धामनटूक, ठकरौरा, गढ़, पड़ोराडांग एवं श्यामपुरा शामिल है। प्रभारी मंत्री श्री रूस्तम सिंह आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए योजनाए संचालित की है। उन्होंने लाडली लक्ष्मी योजना, भावांतर भुगतान योजना आदि योजनाओं की जानकारी देते हुए ग्रामीणों से कहा कि वे योजनाओं का लाभ लेने हेतु आगे आए।