मनियर में लंबी चुनरी यात्रा और कलश यात्रा के साथ धूमधाम से प्रांरभ श्रीमद भागवत कथा

शिवपुरी। शहर के मनियर इलाके में 51 मीटर लंबी और 251 कलशों के यात्रा के साथ श्रीमद भागवत कथा का शुभांरभ हुआ है। इस कथा में पूरा मनियर क्षेत्र बढ़-चढक़र भाग ले रहा है। यह कथा मनियर इलाके में मां काली के मंदिर पर कराई जा रही है। 

जानकारी के अनुसार मनियर में मां काली के पुजारी केदारी शर्मा लंकेश द्वारा मनियर क्षेत्र से दान मांगकर उक्त भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसके चलते राजेश्वरी माता के मंदिर से भव्य कलश यात्रा और चुनरी यात्रा नवाब सहाव रोड़ होते हुए मनियर काली माता के मंदिर पर पहुंची। इस कलश और चुनरी यात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। 

इस यात्रा में मनियर क्षेत्र के रहवासीयों ने बढ़चढक़र हिस्सा लिया है। बताया गया है कि उक्त पुजारी लंकेश जिले के बैराड़ क्षेत्र के ऐंचवाड़ा गांव में अत्यंत गरीब परिवार से तालुक्क रखते है। लंकेश महाराज ने बीते 2 वर्षो में मनियर क्षेत्र में आकर मां काली की पूजा की। उसके बाद बस्ती के सहयोग से उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।