बड़े वाहनों पर रेडियम गायब, धुंध में हो सकता है बड़ा खतरा

शिवपुरी। शहर से लेकर गांवों की सडक़ों पर दौड़ रहे 90 प्रतिशत दो पहिया वाहनों की हेड लाइट के ऊपरी हिस्से से ब्लैक कलर की पट्टी लगवाना सडक़ परिवहन विभाग व यातायात पुलिस कई वर्षो से भूल गई है। यही वजह है कि रात में वाहनों की लाइट की राशेनी से सडक़ हादसे हो रहे हैं। हैड लाइट पर ब्लैक कलर की पट्टी लगवाना वाहन डीलर के साथ-साथ परिवहन विभाग और यातायात पुलिस की जि मेदारी होती है। इसकी सालों से अनदेखी किए जाने से सडक़ हादसों की सं या साल दर साल बढ़ रही है। 

ट्रॉलियों के पीछे रेडियम पट्टी व बाइकों की हेडलाइट पर काली पट्टी को लेकर पूर्व में लोग ज्ञापन देकर व पुलिस जनसंवाद में बात रख चुके हैं उसके बावजूद आजतक इस पर अमल नहीं किया गया है। इस संबंध में यातायात प्रभारी का कहना है कि बाइकों की हैड लाइट पर काली पट्टी का अभियान शीघ्र चलाया जाएगा ताकि दुर्घटनाओं पर विराम लग सके।