कलेक्टर के आदेश को ठेंगा दिखाकर चल रही तीन बोर मशीन जप्त

कोलारस। जिले के कोलारस अनुविभाग के रन्नौद थाना क्षेत्र के ग्राम डगपीपरी में कल दोपहर प्रतिबंध के बावजूद भी चल रहे एक बोर खनन के दौरान प्रशासन और पुलिस की टीम ने छापा मारकर मौके से एक मशीन जब्त कर ली है और भू राजस्व निरीक्षक विनोद भील की रिपोर्ट पर से चार आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 188 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। उन्हें गिरफ्तार कर लिया। 

विदित हो कि शिवपुरी जिले को सूखा घोषित करने के बाद कलेक्टर तरूण राठी ने जिले भर में बोर उत्खनन पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसके बावजूद भी जगह-जगह बोर उत्खनन की सूचनाएं प्रशासन को प्राप्त हो रही हैं। 

अभी दो दिवस पूर्व ही इंदार क्षेत्र के खतौरा और बहगवां में छापा मारकर भू राजस्व निरीक्षक विनोद भील ने पुलिस के साथ मिलकर आठ आरोपियों को पकड़ा था और मौके से दो मशीनें जब्त की थीं और कल रन्नौद के ग्राम डगपीपरी में प्रशासन और पुलिस टीम ने अवैध बोर खनन की सूचना पर मौके से शिवकुमार, प्रियस्वामी, शेखर निवासीगण तमिलनाड़ु और घनश्याम किरार निवासी डगपीपरी को गिरफ्तार कर लिया और वहां से खनन कर रही मशीन जब्त कर ली है।