पानी की किल्लत को लेकर सरपंच ने सौंपा ज्ञापन

पोहरी। श्विपुरी जिले की पोहरी तहसील अभी हाल ही सूखा घोषित की गई है। पिछले कई बर्षो से अल्प बर्षा होने के कारण कृष्णगंज पंचायत का जल स्तर गिर चुका है जिसके कारण नलजल योजना पूर्णता ठप्प हो गई है। पोहरी में इन दिनों पेयजल की इतनी किल्लत हो गई है कि प्राइवेट टेंकर परिवहन को भी पानी बड़ी मुश्किल से मिल रहा है।

जिसे लेकर आज ग्राम पंचायत कृष्णगज सरपंच सहित पोहरी की युवा टोली द्वारा पोहरी एसडीएम मुकेश सिंह को ज्ञापन दिया गया। जिसमें समस्या को लेकर अबगत कराया कि अभी हाल में कृष्णगज पंचायत में 3 नवीन बोर खनन कराये गए जिनम पानी नही निकला अगर कृष्णगंज पंचायत में 1000 बर्ग फुट बोर खनन कराया जाए तो नलजल योजना पुन शुरू हो जाएगी।

इस अवसर पर कृष्णगज सरपंच प्रतिनिधि पप्पू सिठेले, सनी बघेल  राजपूत करणी सेना नगर संयोजक,सोनू त्रिवेदी,शैलू भदौरिया,आशुतोष जैमिनी,देवेंद्र जैन,हेमंत भार्गव,शुभम शर्मा भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष,किशोरी कुशवाह,भागीरथ कुशवाह,संजीव भदौरिया,अभिषेक शर्मा,देवीसिंह जादोंन,हरिशंकर धाकड़,सहित युवा मौजूद रहे।