वरदान साबित हो रहे हैं छर्च क्षेत्र में कूनों नदी पर बने स्टॉप डेम: विधायक भारती

शिवपुरी। जहां एक ओर पूरे शिवपुरी जिले में अल्प वर्षा के चलते ट्यूबवेलों तथा हैण्डपंपों सहित सिंचाई की अन्य संरचनाओं का जल स्तर गिर जाने से पेयजल एवं सिंचाई हेतु पानी की समस्या है। वहीं छर्च क्षेत्र में कूनों नदी के 04 अलग-अलग स्थानों पर बने स्टॉप डेम तिगरा, खरवाया, टुकी और मेहलोनी में इस समय पर्याप्त मात्रा पानी भरा हुआ है जिससे ये सभी पानी की उपलब्धता की दृष्टि से इस क्षेत्र में वरदान साबित होरहे हैं। इन स्टॉप डेमों का निर्माण 03-03 करोड की लागत सहित कुल 12 करोड की लागत राशि से वर्ष 2014-15 में पूर्ण हुआ था।

विदित हो कि छर्च क्षेत्र की कूनो नदी के अलग-अलग 04 स्थानों पर स्टॉप डेम का निर्माण किए जाने हेतु पोहरी विधायक प्रहलाद भारती द्वारा सिंचाई विभाग को इस हेतु प्रस्ताव भेजा गया था। इसके उपरान्त स्वीकृति हेतु विशेष प्रयासों के बाद यहां 04 स्टॉप डेमों का निर्माण संभव होसका। ये सभी स्टॉप डेम वर्ष 2014-15 में बनकर तैयार होगए थे तथा निर्माण उपरान्त से ही इन सभी में पानी का भराव वर्ष भर पर्याप्त मात्रा में रहता है।

कूनों नदी के तिघरा पर बने स्टॉप डेम से 190 हेक्टेयर कृषि भूमि, खरवाया स्टॉप डेम से 185 हेक्टेयर कृषि भूमि, टुकी स्टॉप डेम से 220 हेक्टेयर कृषि भूमि, तथा मेहलोनी स्टॉप डेम से 155 हेक्टेयर कृषि भूमि सहित क्षेत्र की कुल 750 हेक्टेयर कृषि भूमि पर कृषि सिंचाई हो रही है। जिससे इस क्षेत्र के ग्राम तिगरा, खरवाया, डिगडोली, चकगढला, पारा तथा हिनोतिया, एवं मजरे टोलों सहित 8-10 ग्राम लाभान्वित हो रहे हैं। यहां खास बात यह है कि, इन चारों स्टॉप डेमों में भीषण गर्मी के मौसम सहित वर्ष भर पर्याप्त पानी भरा रहता है। जिससे किसानों को पूरे वर्ष कृषि सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध रहता है। साथ ही क्षेत्र का जल स्तर अच्छा होने के कारण कुओं में भी पेयजल आदि हेतु पर्याप्त पानी उपलब्ध रहता है।