वैभव पब्लिक स्कूल: जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन को धूमधाम से मनाया

शिवपुरी। पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन के अवसर पर मंगलवार को शहर के वैभव पब्लिक स्कूल शिवपुरी में बाल दिवस मनाया गया। स्कूल में पहली बार आयोजित बालदिवस को लेकर स्कूल के छात्रों और शिक्षकों में काफी उत्साह दिखा। स्कूल में छोटेे-छोटे बच्चों ने बाल दिवस पर जमकर मस्ती की। स्कूल की डायरेक्टर श्रीमति नीतू गुप्ता और स्कूल इंचार्ज नितेन्द्र गुप्ता ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस मौके पर बच्चों के द्वारा देश भक्ति गीत, डांस, चेयर रेस आदि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखारने के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई। 

बाल दिवस के अवसर पर स्कूल में बच्चों के लिए कई प्रकार के खेल का आयोजन किया गया और छात्रों ने उत्साह के साथ इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। अलग-अलग खेलों केा आयोजन स्कूल की शिक्षकाओं द्वारा किया गया। इस अबसर पर स्कूल के द्वारा बच्चों और स्टाफ के लिए भोजन की व्यवस्था भी की। स्कूल प्रबंधन बच्चों को हर क्षेत्र में पारंगत बनाने का प्रयास कर रहा है। 

बच्चों को बाल दिवस का अर्थ समझाने के लिए स्कूल डायरेक्टर नीतू गुप्ता के द्वारा चाचा नेहरू के जीवन के कई रोचक किस्सों को बताया गया। स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षकाओं के द्वारा अपनी-अपनी कक्षा के सभी बच्चों को विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार किया गया और छोटे-छोटे बच्चों का मनोबल बढ़ाया गया। कार्यक्रम के सफलता पूर्वक संचालन के लिए स्कूल की शिक्षकाओं लतिका चतुर्वेदी, शिवानी कोडे, शिखा शर्मा, प्रियंका शाक्य, नेहा जाट, सपना पाराशर ने अपना सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम के अंत में स्कूल डायरेक्टर नीतू गुप्ता के द्वारा सभी का अभार व्यक्त किया।