मारूति कार से अवैध शराब का ट्रांसपोर्टेशन, दबौचा

शिवपुरी। जिला आबकारी अधिकारी, जिला शिवपुरी रविन्द्र मानिकपुरी के निर्देशन में मदिरा के अवैध निर्माण, भण्डारण एवं परिवहन पर नियंत्रण रखने हेतु सतत प्रयास किये जा रहे है जिसके क्रम में शिवपुरी वृत्त में प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक अशोक कुमार शर्मा मय आबकारी बल राजेन्द्र कौरव मुख्य आरक्षक, काशीराम आरक्षक एवंं अन्य के द्वारा रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को आरोपी दकन लाल पुत्र रामदयाल रावत के कब्जे से एक मारुति कर 800 एमपी 08 ई 1161 से 12 पेटी देशी मदिरा मसाला कुल मात्रा 108 बल्क लीटर अवैध रूप से परिवहन करते हुये बरामद की। 

आरोपी के खिलाफ मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2) के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर न्यायालयीन कार्यवाही की गई। मदिरा के अवैध निर्माण एवं परिवहन पर नियंत्रण बावत् आबकारी विभाग द्वारा लगातार गश्त, भ्रमण एवं चैकिंग की जा रही है। उक्त जप्तशुदा मदिरा की कीमत 42 हजार रुपए आंकी गई है।