30 नवंबर को शिवपुरी में होगा कवि सम्मेलन और मुशायरा, जाने माने कवि देगें प्रस्तुति

शिवपुरी। शहर के प्रसिद्ध कविकार एवं मुशायरे के जाने माने कलाकार स्व. सरदार खां स्मृति में वाह वाह क्या बात है की तर्ज पर द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर 30 नवम्बर को स्थानीय दुर्गा मठ, विष्णु मंदिर रोड़ शिवपुरी पर रात्रि 7 बजे से कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बाहर से एवं स्थानीय कविकार अपना काव्यपाठ करेंगें। इस कवि व मुशायरे में अक्स जांझवी मुम्बई, अतुल कुशवाह कवि ग्वालियर, अनवर गाफिल कोटा, इरफान कनापुरी शायर श्योपुर, याकूब साबिर शायर, शुकून शिवपुरी शायर, डॉ.एच.पी.जैन कवि-शायर, आदित्य शिवपुरी कवि, इसरत ग्वालियरी शायर, दिनेश वशिष्ठ कवि, राकेश कुमार सिंह कवि, सुभाष पाठक श्रिया शायर, हर्षिता श्रीवास्तव मुरैना कवि, आफताब आलम शायर, हरीशचन्द्र भार्गव कवि, मनीष जैन रोशन कवि गुना, विनोद मिश्रा दतिया, मीणा उपाध्याय दतिया आदि शामिल होकर अपनी कविताऐं व शायरी के माध्यम से स्व.सरदार खां को स्मृत करेंगें। 

इस आयोजन को सफल बनाने के लिए स्व.सरदार खां के पुत्र छोटे खां द्वारा एक कमेटी बनाई गई जिसमें कविगण,कार्यक्रम की रूपरेखा, आयोजन में मुशायरे को लेकर कमेटी निर्णय करेगी इस कमेटी में अध्यक्ष फरमान अली, उपाध्यक्ष राजू जैन प्रेम स्वीट्स, प्रभात मिश्रा, भानुप्रकाश जैन पीली कोठी, अशोक अग्रवाल, सीबी पाण्डे, ऋषभ श्रीवास्तव, राजू यादव, अजय सांखला, सलामत खां, हाजी शरीफ खां व संभागीय खेल अधिकारी एम.के.धौलपुरी शामिल है। कार्यक्रम के आयेाजन को लेकर अभी से तैयारियां अंति दौर में है। इसके अलावा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एस.आर.चैनल के माध्यम से कवि श्रोताओं को देखने और सुनने की व्यवस्था भी की गई है।