करैरा में 26 अतिक्रमणकारियों के खिलाफ जेल वारंट

शिवपुरी। कलेक्टर तरुण राठी द्वारा जिले में निजी एवं शासकीय भूमि पर अवैध रूप से कब्जाधारियों को बेदखल करने के लिए संचालित अभियान के तहत कब्जेधारियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। अभियान के दौरान तहसील करैरा में एसडीएम अंकित अष्ठाना द्वारा निजी भूमि व शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले 26 व्यक्तियों के खिलाफ जेल वारंट जारी किए गए है। तहसीलदार करैरा के प्रतिवेदन पर 4 प्रकरणों में जेल वारंट की कार्रवाई की गई, उसमें ग्राम शिलानगर की शासकीय भूमि सर्वे क्रमांक 1113 पर से फूल सिंह पुत्र बद्री प्रसाद, कल्याण पुत्र नारायण, कोमल पुत्र देहरु ,करण सिंह, इमरत पुत्र देहरू काछी के खिलाफ जेल वारंट जारी किए गए।

जबकि निजी भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने पर धारा 250 के तहत सिरसौद निवासी फूलवती पत्नी बालक दास कोली की जमीन पर पर्वतसिंह, नवलसिंह पुत्र गण कलुआ लोधी के खिलाफ जेल वारंट जारी किया गया। ग्राम पपरेडु  में रामचरण पुत्र देवी सिंह रावत, ग्राम जरावनी में सुदामा पुत्र प्यारे जोगी, गोपाल, बालकिशन, जगदीश, पवन पुत्र गण सुदामा जोगी, रमेश पुत्र चीमा राम जाटव निवासी हथेड़ा के खिलाफ जेल वारंट जारी किए गए। 

हरि सिंह, राम सिंह, राम लाल, पातीराम, प्रभु दयाल पुत्र गण चुन्नी राम कुशवाहा निवासी ग्राम बाड़ादा तहसील नरवर एवं ग्राम कारोठा निवासी कल्लू पुत्र मेहरवान यादव, ग्राम ड़ामरोनखुर्द निवासी मुन्न पुत्र हचीया काछी, पन्ना पुत्र हचीया काछी एवं करैरा निवासी कल्याण पुत्र हक्कू रजक, मुन्ना पुत्र धनीराम रजक, गब्बर पुत्र लाल सिंह, नवल सिंह पुत्र लाल सिंह एवं बनवारी पुत्र भरोसा जाटव के खिलाफ 15 दिन के लिए जेल वारंट जारी किए गए। 

इसी तरह तहसीलदार करैरा नवनीत शर्मा एवं नायब तहसीलदार महेंद्र कोरकू द्वारा राजस्व प्रकरणों में निजी भूमि से कब्जा हटाए गए, उनमें ग्राम रामनगर से सीता राम पुत्र राम सिंह यादव, ग्राम लँगूरी से नारायण पुत्र मनोहर गड़रिया, ग्राम बघरा सजोर निवासी श्रीमती रामकली पत्नी मुलायम लोधी, ग्राम टोडा पिछोर निवासी राय सिंह पुत्र रामदीन लोधी, ग्राम आढऱ निवासी बालकृष्ण पुत्र गुदना कुशवाहा, ग्राम बघरा सजोर निवासी जगदीश पुत्र रामचरण जाटव, ग्राम लगूरी निवासी हक्कू पुत्र मनोहर गडरिया की जमीन से कब्जा हटवाकर कब्जा दिलवाया गया।