आबकारी विभाग ने कंजर डेरे की 20 ड्रम शराब पकड़ी

पिछोर। जिला आबकारी अधिकारी रविन्द्र मानिकपुरी के निर्देशन में मदिरा के अवैध निर्माण, भण्डारण एवं परिवहन पर नियंत्रण रखने बावत् सतत प्रयास किये जा रहे है। इसी क्रम में वृत्त प्रभारी पिछोर अनिरूद्ध खानवलकर, वृत्त शिवपुरी अशोक कुमार शर्मा, वृत्त प्रभारी कोलारस एवं आबकारी मुख्य आरक्षक, आरक्षक, नगर सैनिकों द्वारा दिनांक गुरूवार को वृत पिछोर अंतर्गत ग्राम बामौरकलां कंजर डेरा में दबिश देकर 20 ड्रमों से लगभग 4000 लीटर लहॉन, लगभग 70-80 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, 2 बड़ी मशीनें, 2 एल्योमिनियम की बड़ी परांते जिनका प्रयोग हाथ भट्टी मदिरा बनाने में किया जाता है को जब्त किया है।

आबकारी द्वारा 4 प्रकरण मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)ए के अंतर्गत एवं 2 प्रकरण मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)एफ के अंतर्गत पंजीबद्ध कर न्यायालयीन कार्यवाही की गई। मदिरा के अवैध निर्माण एवं परिवहन पर नियंत्रण हेतु आबकारी विभाग द्वारा लगातार गश्त, भ्रमण एवं चैकिंग की जा रही है। उक्त जप्तशुदा मदिरा की कीमत 16 हजार रुपए आंकी गई है।