भावांतर भुगतान योजना: किसानों के खातों में पहुंचे 2 करोड़ 87 लाख | SHIVPURI NEWS

शिवपुरी। भावांतर भुगतान योजना के तहत पंजीकृत 1758 किसानों को 2 करोड़ 87 लाख 89 हजार से अधिक की राशि उनके बैंक खातों में जमा करा दी गई है। जिसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा 1 करोड़ 12 लाख 55 हजार 871, इलाहाबाद बैंक में 81 हजार 786 की राशि, एक्सेस बैंक में 1 लाख 76 हजार 826 रूपए की राशि, बैंक ऑफ  बड़ोदा में 2 लाख 79 हजार 29 रूपए की राशि, बैंक ऑफ इंडिया में 10 लाख 9 हजार 447 रूपए की राशि, केनरा बैंक में 83 हजार 990 रूपए की राशि, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 7 लाख 17 हजार 681 रूपए की राशि, कॉपोर्रेशन बैंक में 27 हजार 748 रूपए, देना बैंक में 36 हजार 311 रूपए, एचडीएफसी बैंक में 2 लाख 65 हजार 807 रूपए।

आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड में 29 हजार 805 रूपए, आईडीबीआई बैंक में 16 हजार 8 रूपए की राशि, इंडियन ऑवरसीज बैंक में 6 हजार 533 रूपए की राशि, जिला सहकारी केन्द्रीय मर्यादित बैंक शिवपुरी में 88 लाख 14 हजार 804 रूपए की राशि, मध्यांचल ग्रामीण बैंक में 32 लाख 19 हजार 403 रूपए की राशि, ऑरियेन्टल बैंक ऑफ कॉमर्स में 1 लाख 79 हजार 404 रूपए की राशि।

पंजाब एण्ड सिंध बैंक में 13 लाख 6 हजार 320 रूपए, पंजाब नेशनल बैंक शिवपुरी में 16 लाख 80 हजार 786 रूपए की राशि, सिंडीकेड बैंक में 33 हजार 364 रूपए की राशि, यूको बैंक में 2 लाख 27 हजार 46 रूपए की राशि, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में 4 लाख 74 हजार 341 रूपए की राशि, विजया बैंक में 26 हजार 804 रूपए की राशि, बंधन बैंक में 10 हजार 252 रूपए की राशि पंजीकृत किसानों के बैंक खातों में जमा करायी गई है।

उल्लेखनीय है कि भावांतर भुगतान योजना में पंजीयन नहीं करा पाए वे किसान 15 से 25 नवम्बर 2017 तक पंजीयन कराकर योजना का लाभ उठा सकते है। ऐसे किसान भी योजना में पंजीयन करा सकेंगे, जो 16 अक्टूबर 2017 से 15 नवम्बर 2017 के तहत अधिसूचित मण्डी में अपनी फसल का विक्रय कर चुके है।