बस में कण्डक्टर ने किराया मांगा तो मिले लात-घूसे, मामला दर्ज

कोलारस। जिले के कोलारस अनुविभाग के पुलिस थाना रन्नौद में एक बस कण्डक्टर ने बस में सवार तीन यात्रियों से किराए के पैसे क्या मांग लिए, आरोपियों ने मिलकर कण्डक्टर के साथ विवाद किया और मारपीट कर दी बाद में जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग खड़े हुए। बाद में कण्डक्टर ने पुलिस थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। 

थाना रन्नौद में फरियादी बस कण्डक्टर धर्मेन्द्र पुत्र हरिनारायण राय उम्र 23 वर्ष निवासी अशोकनगर  ने बताया कि वह बस में कण्डक्टरी करता है और बस में सवार यात्रियों से कराया लेकर बस मालिक को देता है। जब वह रोज की भांति में बस यात्रि के रूप में बैठे गोलू शर्मा व उसके तीन साथियों से किराया मांगा तो इन्होंने बस कण्डक्टर धर्मेन्द्र राय के साथ विवाद किया। 

किराया तो दिया नहीं बल्कि उसके साथ मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। अपने साथ हुई इस घटना को लेकर बस कण्डक्टर ने पुलिस थाना रन्नौद में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने गोलू शर्मा व उसके तीन अन्य साथियों के विरूद्ध धारा 341,294,506,34 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में ले लिया है।