कार्य में लापरवाही बरतने बाले चार पंचायत सचिव सस्पेंड

शिवपुरी। मध्यप्रदेश पंचायत सेवा आचरण नियम 1998 के नियम 3(1) एक, दो, तीन का पालन न करने एवं सौंपे गए पदीय दायित्वों एवं कर्तव्यों में लापरवाही, स्वेच्छाचारिता व अनुशासनहीनता बरते जाने के आरोप में ग्राम पंचायत डोभा, आवास, ढुमढुमा एवं नौन्हेटाखुर्द के ग्राम पंचायत सचिवों को जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नीतू माथुर द्वारा निलंबित किया गया है। 

जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नीतू माथुर द्वारा जारी किए गए आदेशों में जनपद पंचायत पोहरी के ग्राम पंचायत डोभा के सचिव गजेन्द्र धाकड़ को घटिया किस्म के शौचालय निर्माण कराने एवं गड्डे का निर्माण नहीं कराने पर, जनपद पंचायत करैरा के ग्राम पंचायत आवास के सचिव सिरनाम सिंह अहिरवार को 330 शौचालय निर्माण के विरूद्ध केवल 123 शौचालय का निर्माण कराए जाने पर, जनपद पंचायत करैरा के ग्राम पंचायत ढुमढुमा के सचिव विजय सिंह को 08 माह से अनुपस्थित रहने एवं जनपद पंचायत पोहरी के ग्राम पंचायत नौन्हेटाखुर्द के सचिव बृजेश शर्मा को ग्राम पंचायत मुख्यालय पर निवास नहीं करने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में सचिवों का मुख्यालय संबंधित जनपद पंचायत नियत किया गया है।