लायन्स व लायनेस क्लब: स्कूली बच्चों ने निकाली रैली, दिया स्वच्छता का संदेश

शिवपुरी। लायन्स व लायनेस क्लब ऑफ शिवपुरी द्वारा चलाए जा रहे सेवा सप्ताह के क्रम आज चार स्कूलों के एक सैंकड़ा से अधिक बच्चों ने रैली निकालकर स्वच्छता का संदेश दिया गया। रैली में गुरूनानक स्कूल, एसडीएम पब्लिक स्कूल, गीता पब्लिक स्कूल एवं गणेशा ब्लेस्ड स्कूल के बच्चे शामिल रहे। सेवा सप्ताह के तहत 2 अक्टूबर को विश्व शांति रैली एवं स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें गांधी जी एवं शास्त्री जी के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। विश्व शांति हेतु रैली नगर से निकालकर गांधी पार्क समाधि स्थल पहुंची। 

इस सेवा गतिविधि के संयोजक बृजेश.श्रीमती कविता गोयल, सुनील, नीलम बीसानी, राजेन्द्र, श्रीमती वंदना शिवहरे, रीतेश श्रीमती रूचि सांखला, सौरभ श्रीमती सोनाली सांखला, राजेन्द्र, श्रीमती निशा गुप्ता, मयंक श्रीमती प्रियंका भार्गव, एमजेएफ आलोक, श्रीमती तनु गुप्ता, डॉ.प्रदीप.श्रीमती नमिता विश्वास, निर्मल श्रीमती सुमति बंसल, निर्जय श्रीमती अंकिता जैन रहे।

4 अक्टूबर को करेंगें सडक सुरक्षा जागरूकता अभियान 
सेवा सप्ताह में 4 अक्टूबर को सडक़ सुरक्षा जागरूकता अभियान स्थानीय गुरूद्वारा चौराहे पर चलाया जाएगा जिसके तहत लोगों को सडक़ सुरक्षा के तहत सुरक्षा संबंधी जानकारियों से एकत्रित पेम्पलेट वितरित किया जाएगा ताकि लोग सडक़ सुरक्षा संबंधी नियमों को जानें समझें और उस पर अमल करें। इस सेवा गतिविधि के संयोजक एमजेएफ पवन-श्रीमती संगीता जैन, रवि-श्रीमती मीरा पोद्दार, प्रवीण-श्रीमती मोनिका जैन, विनय-श्रीमती रिचा गुप्ता, पवन-श्रीमती आरती शर्मा, दीपक-श्रीमती रेणु गोयल, पारस-श्रीमती शोभा जैन होंगें।