बैडमिंटन: शिवपुरी के अरमान साजिद खांन ने जीता कांस्य पदक

शिवपुरी। बैडमिंटन के खेल में जौहर दिखाने वाले होनहार खिलाड़ी अरमान साजिद खान ने मप्र के बुरहानपुर  में 9 से 13 अक्टूबर तक हुई राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और लगभग 10 टीमों के बीच खेले गए मैचों में विजयश्री प्राप्त करने के बाद अरमान साजिद खान ने शिवपुरी का नाम रोशन करते हुए कांस्य पदक हासिल किया और इसी जीत के साथ वह पांचवा परीयता प्राप्त खिलाड़ी भी बना। इसके बाद अरमान अब आगामी समय में आन्धप्रदेश के उडड्ती में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में मप्र का प्रतिनिधित्व कर अपने जौहर दिखाएगा। 

बुरहानपुर में शिवपुरी का नाम रोशन करने पर जब अरमान का शिवपुरी आगमन हुआ तो शनिवार की रात्रि को स्टेशन पर अंचलवासिया अपनी खुशियों का इजहार करने पहुंचे और यहां लोकल ट्रक ऑपरेटर यूनियन अध्यक्ष व अल्प संख्यक कल्याण वर्ग के जिलाध्यक्ष अब्दुल रफीक खान अप्पल द्वारा आतिशी स्वागत, फूल माला व पुष्पवर्षा कर अरमान साजिद का दिली इस्तकबाल किया। इस दौरान नगरवासी भीस्टेशन पर पहुंचे और शिवपुरी आने के बाद रविवार सुबह से अरमान साजिद को बधाईयां देने का सिलसिला शुरू हुआ जो देर शाम तक चलता रहा। 

इस दौरान बैडमिंटन कोच निखिल चौकसे अरमान की इस उपलब्धि पर उसे भविष्य बैडमिटंन प्लेयर बताया तो वहीं अन्य खिलाडिय़ों ने अरमान की इस जीत पर उज्जवल भविष्य की कामना की। अरमान को कांस्य पदक जीतने और मप्र में पांचवी वरीयता प्राप्त करने पर बधाई देने वालों में नपाध्यक्ष मुन्ना लाल कुशवाह, पूर्व अध्यक्ष जगमोहन सिंह सेंगर, पदम चौकसे काका, शहर अध्यक्ष कांग्रेस सिद्धार्थ लढ़ा, अजय गुप्ता अज्जू, प्रदीप शर्मा, विवेकवर्धन शर्मा, मनोज गुप्ता, मेहमूद शाह पार्षद, विधायक प्रतिनिधि खेल छोटे खां, राहुल शिवहरे, जुबैर खान, जकी खान, शमी खान, इमरान खान, राजू यादव ग्वाल,रशीद खान आदि सहित अन्य नगरवासी शामिल है।