अवैध रूप से रखी आतिशबाजी जप्त

करैरा। जिले के करैरा अनुविभाग के करैरा क्षेत्र में पुलिस ने अवैध रूप से आतिशबाजी के भंण्डारण को जप्त कर कार्यवाही की जद में लिया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध भी आयुध अधि. के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। करैरा थाने की पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि क्षेत्र में अवैध रूप से दीपावली के मद्देनजर आतिशबाजी का भण्डारा बिना लायसेंस किया जा रहा है और बिना सुरक्षा प्रबंध के कभी भी कोई हादसा हो सकता है। 

इस सूचना पर पुलिस ने टीम बनाई और मुखबिर के बताए स्थान मुंगावली तिराहा पर दबिश दी। जहां आरोपी जितेन्द्र उर्फ राजू पुत्र हरप्रसाद चौरसिया उम्र 28 वर्ष निवासी न्यू कॉलोनी करैरा के यहां छापामार कार्यवाही कर क्षमता से कहीं अधिक आतिशबाजी जिसमें पटाखा, फुलझडिय़ां बरामद की गई। 

इस आतिशबाजी की कीमत 20 हजार रूपये आंकी गई है पुलिस ने बरामद आतिशबाजी जब्त करते हुए आरोपी के विरूद्ध धारा 5/9 आयुध अधि. के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में ले लिया है।