नशा मुक्त हेतु जागरूकता अभियान लायंस क्लब साउथ की अभिनव पहला: मधुसूदन चौबे

शिवपुरी। यह बात सही हैं कि आज युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में जा रहा है लेकिन इसे रोकने के लिए कदम उठाए जाने की अवश्यक है ऐसे में जहां जागरूक नागरिक अपना दायित्व निभा रहे है तो वही समाजसेवी संस्थाओं के द्वारा नशा को लेकर जागरूकता अभियान चला रही है हमे विश्वास है कि आज के इस नशा मुक्त अभियान को सफलता मिलेगी क्योकि इस नशे की जड़ को यदि नशे के दुष्प्रभाव के बारे में बताया जाए तो वह नशे से दूर होंगे, लायंस साउथ की यह अभिनव पहल प्रशंशनीय है।

उक्त उद्गार प्रकट किए वरिष्ट शिक्षाविद मधुसूदन चौबे ने जो लायंस क्लब ऑफ शिवपुरी साउथ के तत्वाधान में गूंज के तहत मनाए जा रहे सेवा सप्ताह के दौरान आयोजित कार्यक्रम नशा मुक्त जागरूकता अभियान कार्यक्रम को मुख्य अतिथि की असांदी से संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ.पी.के.खरे ने की जिन्होंने नशा मुक्त अभियान का संदेश देते हुए प्रोजेक्टर के माध्यम से नशे के कारण, प्रभाव, निवारण बताये गए। 

यहाँ प्रोजेक्टर पर संक्षिप्त वीडियो के द्वारा युवाओं को नशे से दूर रहने की सीख दी गयी। इस अवसर पर  कार्यक्रम में लायंस क्लब अध्यक्ष एमजेएफ महिपाल अरोरा, सचिव राजेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष अजयराज सक्सेना, लॉयनेस साउथ अध्यक्षा श्रीमती सुरेखा माहेश्वरी, सचिव श्रीमती कोमल राणा, कोषाध्यक्ष श्रीमती मोनिका जैन आदि मंचासीन थे।

नशा मुक्त इस अभियान को सफल बनाने में कार्यक्रम संयोजक  लायंस साउथ के ला. राकेश जैन, गंगाधर गोयल, राजेन्द्र शिवहरे, हेमंत नागपाल, गिर्राज ओझा, सतीश अग्रवाल, मयंक भार्गव, एमजेएफ पवन जैन, सुनील बिसानी, सौरभ सांखला सहित लॉयनेस श्रीमती प्रियंका भार्गव, श्रीमती नीलम अरोरा, श्रीमती वंदना शिवहरे, श्रीमती लीना नागपाल, श्रीमती मीणा जैन, श्रीमती संगीता जैन, श्रीमती कविता गोयल, श्रीमती नीलम बिसानी, श्रीमती सुधा अग्रवाल आदिने अपना अहम योगदान दिया।