खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के निर्देशन में चलेगा स्वच्छता अभियान, माधव चौक से होगी शुरूआत

शिवपुरी। 02 अक्टूबर को महात्मा गांधी जी की जयन्ती के अवसर पर खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के निर्देशन में नगर मंडल के नेतृत्व में स्वच्छ्ता अभियान आज सुबह 7 से 9 बजे माधव चौक चौराहे से स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। कार्यक्रम में  कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया द्वारा नगर के वार्ड और मोहल्ला में पहुंचकर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सफाई अभियान में योगदान देंगी और इस अभियान में वाल्मीकि समाज की महती भूमिका को लेकर उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों को भी बताया जाएगा ताकि न केवल बाल्मीकि समाज वरन प्रत्येक नागरिक सफाई के प्रति सचेत रहे और सभी को स्वच्छ्ता के प्रति प्रेरित करें। 

जिसमें खेल एवं युवक कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के निर्देश पर भाजपा कार्यालय पर नगर मंडल की बैठक आयोजित की गई जिसमें प्रमुख रूप से भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य धैर्यवर्धन शर्मा, जिला महामंत्री ओमप्रकाश शर्मा गुरू, जिला उपाध्यक्ष अशोक खण्डेवाल, भाजपा नगर अध्यक्ष भानू दुबे, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक विष्णु जैमिनी काका उपस्थित थे इन सभी के मार्गदर्शन में स्वच्छता संबंधी कार्य योजना तैयार की गई। 

जिसमें वार्ड क्रमांक 1 से लेकर 39 तक सभी वार्डों में स्थानी कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों की टोली बनाकर सफाई कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई। जिनमें वार्ड क्रमांक 1 में अमरदीप शर्मा ठकुरपुरा में, वार्ड 2 जशवंत रजक, विक्की भदौरिया खुड़ा स्कूल के पास, वार्ड क्रमांक 3 संदीप भार्गव, विष्णु राठौर गांधी कॉलोनी पार्क, वार्ड क्रमांक 4 सुरेन्द्र गोयल, अजीत ठाकुर न्यूब्लॉक जवाहर गंज, वार्ड क्रमांक 5 में मंजू गर्ग, 6 में जुगनू मित्तल शंकर कॉलोनी, 7 में विपुल जैमिनी शिव कॉलोनी।

वार्ड क्रमांक 8 में क्रांति गौतम हरिजन थाने के पास, 9 में रत्नेश जैन दीपक लॉज महल कॉलोनी, 10 अमित भटेले कृष्णपुरम कॉलोनी, 11 में अनिल बघेल आशीर्वाद हॉस्पीटल बाली रोड़, 12 सरोज धाकड़ मुक्तिधाम के पास, 13 में श्यामलाल शाक्य बीज भण्डार गोदाम के पास, 14 में केपी परामर लाल माटी टंकी के पास, 15 में अरूण पंडित अम्बेडकर पार्क के पास, 16 में लालजीत आदिवासी गौ शाला शासकीय स्कूल, 17 में राजा यादव लुधावली, 18 में योगेश शर्मा मॉडन स्कूल के पास।

19 में रामू गुर्जर खेड़ापति मंदिर, 20 में गब्बर परिहार पुरानी शिवपुरी विवाह घर के पास, 21 राजू गुर्जर, 22 में विनोद राठौर, 23 में राजकुमारी परिहार स्टेडियम वाली रोड़, 24 में बलबीर यादव महल सरांय, 25 गायत्री शर्मा, 26 में सुरेन्द्र रजक रामपौर दरवाजा, 27 हरिओम काका विष्णु मंदिर के पीछे, 28 अजय भार्गव, 29 मदन शेजवार (मट्टू) खटीक मोतीबाबा मंदिर के पास, 30 सुरेन्द्र शाक्य कालीमाता मंदिर के पास, 31 पंकज महाराज नरेन्द्र नगर, 32 डॉ. विजय खन्ना चिलौद क्षेत्र, 33 में इकबाल खांन नगरा क्षेत्र, 34 में गौरव चौबे हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, 35 में नीरज खटीक संजय कॉलोनी काली माता मंदिर।

36 में राजकुमार कुशवाह रामजानकी मंदिर के पास, 37 में पप्पन राठौर शिव मंदिर टॉकीज के पास, 38 में भानू दुबे शांति नगर और प्रिदशर्नीय कॉलोनी, 39 राकेश राठौर आदिवासी वस्ती में स्वच्छता अभियान के तहत सुबह 7 से 9 बजे तक साफ सफाई करेंगे।