सडक़ पर थोड़ी सी जागरूकता से बचाईं जा सकती है जाने: कमल मौर्य

शिवपुरी। जीवन में हमेशा ध्यान रखे बिना हेलमेट के ना निकलेें, सडक़ पर बाईक चलाते हुए मोबाईल का प्रयोग ना करे, चार पहिया वाहन चलाऐं तो सीट बेल्ट का प्रयोग करें यदि यह सब किया तब सडक़ सुरक्षा में आमजन का अहम योगदान होगा और वह दीर्घायु भी होंगें अन्यथा इसके दुष्परिणाम हमें दुर्घटनाओं के रूप में देखने को मिलते है इसलिए जीवन की सुरक्षा में लायन्स क्लब का सडक़ सुरक्षा जागरूकता अहम भी है क्योंकि इससे हर एक आमजन को सडक़ सुरक्षा संबंधी जानकारियां पेम्पलेट, प्रचार के द्वारा मिल रही है ऐसे सभी कार्य जनहित में होते रहना चाहिए ताकि लोग जागरूक हो सके। 

उक्त विचार प्रकट किए अति.पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य ने जो स्थानीय गुरूद्वारा के समीप लायन्स व लायेनस क्लब ऑफ शिवपुरी साउथ के तत्वाधान में मनाए जा रहे गूंज सेवा सप्ताह के तहत आयोजित सडक़ सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। इस दौरान कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि जिला यातायात प्रभारी गायत्री इटौरिया रही जिन्होंने लायंस क्लब के इस कार्य को सराहा और सडक़ सुरक्षा जैसे आयोजन कर इसे जनहित में जागरूक करने वाला आयोजन बताया। इस दौरान अतिथिद्वयों का लायन्स क्लब साउथ अध्यक्ष एमजेएफ ला.महिपाल अरोरा, सचिव राजेश गुप्ता राम, कोषाध्यक्ष अजयराज सक्सैना, लायनेस क्लब साउथ अध्यक्षा श्रीमती सुरेखा माहेश्वरी, सचिव श्रीमती कोमल राणा, कोषाध्यक्ष श्रीमती मोनिका जैन द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। 

कार्यक्रम में स्काउट गाईड एवं गुरूनानक स्कूल व गणेशा ब्लेस्ड स्कूल के बच्चों ने भी भाग लिया और सडक़ सुरक्षा के दौरान हरेक आमजन को हेलमेट की उपयोगिता को लेकर पहल की, इस दौरान रोड़ से गुजर रहे हरेक वाहन को रोककर उन्हें यातायात नियमों का पालन करने की हिदायत देकर गुलाब का फूल भी प्रदान किया गया ताकि लोग स्वयं अपने जीवन की सुरक्षा के प्रति जागरूक हों और यातायात के नियमों का पालन कर असुविधा से बचे। इस दौरान बाईक चालकों व चार पहिया वाहन चालकों को रोककर सडक़ सुरक्षा को लेकर पेम्पलेट भी वितरित किए गए ताकि लोग इस पेम्पलेट के माध्यम से यातायात के नियमों को जानें और उन्हें अपनाऐं। 

इस अवसर पर लायन्स क्लब साउथ की ओर से राकेश जैन, गंगाधर गोयल, एमजेएफ ला.पवन जैन, सुनील बीसानी, विनय गुप्ता, राजेन्द्र शिवहरे, जयदीप माहेश्वरी,विशेष सचिव पवन जैन, मयंक भार्गव, संजीव जैन माणिक, रवि पोददर, प्रवीण जैन, दीपक गोयल, पारस जैन, निर्जय जैन, गिर्राज ओझा, राजेन्द्र गुप्ता व लायनेस साउथ की ओर से लायनेस श्रीमती रूचि जैन, श्रीमती संगीता जैन, श्रीमती नीलम बीसानी, श्रीमती सीमा गोयल, श्रीमती वंदना शिवहरे, श्रीमती निशा गुप्ता आदि सहित अन्य लायन साथी मौजूद रहे। 

आज 5 अक्टूबर को देंगें विश्व शांति का संदेश, होगी पीस पोस्टर प्रतियोगिता
सेवा सप्ताह गूंज में 5 अक्टूबर को संपूर्ण विश्व में शांति का संदेश देने के लिए पीस पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय गणेशा ब्लेस्ड पब्लिक स्कूल में किया जाएगा। जहां इस सेवा गतिविधि के संयोजक नारायण.श्रीमती रजनी राठौर, जितेन्द्र.श्रीमती कोमल राणा, दीपक.श्रीमती कुमुद अग्रवाल, गोविंद.श्रीमती सुधा मित्तल, गिर्राज.श्रीमती कुसुम ओझा, रामकुमार.श्रीमती राधा अग्रवाल वला.रामवीर यादव होंगें।

6 अक्टूबर को मिटाऐगें नशा, चलेगा नशा मुक्त एवं युवा जागरूकता अभियान 
गूंज के तहत मनाए जा रहे सेवा सप्ताह में 6 अक्टूबर को नशा मुक्ति अभियान व युवा जागरूकता अभियान चलाया जाएगा जो लायनेस क्लब ऑफ शिवपुरी साउथ की महिलाओं द्वारा नशे को लेकर पेम्पलेट वितरण एवं अन्य लोगों को नशे की बुराईयां बताई जाएगी और नशे से दूर रहने के उपाय बताए जाऐंगें इसमें युवाओं की भूमिका हो इसके लिए युवाओं को जागृत कर जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा। इस सेवा गतिविधि के संयोजक ला.हेमंत.श्रीमती लीना नागपाल,सतीश.श्रीमती ऊषा मंगल, अजीत.श्रीमती गीता जैन, अनिल।श्रीमती सुनीता जैन, जेपी.श्रीमती अंजू चौधरी एवं हरिशंकर अग्रवाल होंगें।
 
7 अक्टूबर को होगी दिव्यांगों की सेवा
सेवा सप्ताह का समापन 7 अक्टूबर को दिव्यांगों की सेवा कर मनाया जाएगा, इस दौरान दिव्यांगों के बीच खेल.खिलौने व उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए उपकरण वितरित किए जाऐंगें साथ ही शिक्षण सामग्री एवं बच्चों के लिए घरों से बनाए व्यंजन लाकर परोसे जाऐंगें इस तरह सेवा सप्ताह का समापन किया जाएगा। इस समापन सेवा सप्ताह के संयोजक आलोक.श्रीमती राज बिन्दल, मुकेश.श्रीमती सुषमा गोयल, मुकेश खरई.श्रीमती लता जैन, मुकेश.श्रीमती अल्का जैन, जयदीप.श्रीमती सुरेखा माहेश्वरी, महेश.श्रीमती कविता गुप्ता होंगें।