जीनियस वल्र्ड स्कूल: मानव श्रृखंला में दीपक बनाकर मनाई प्री-दीपावली

शिवपुरी। जिले के बैराड़ कस्बे में सबसे कम समय में अपनी अलग पहचान स्थापित करने वाले विद्यालय जीनियस वल्र्ड स्कूल में दीवाली के पावन पर्व के आने से पहले नन्ने-मुन्ने मासूमों द्वारा अनोखे अंदाम में मनाया। नन्ने-मुन्नें बच्चों की लालसा रहती है कि इस त्योहार को जमकर मस्ती और धमाल के बीच मनाए। उसी के चलते स्कूल प्रंबधन ने निर्णय लिया और बच्चों के साथ मिलकर दीवाली को सेलिब्रेट किया। बैराड़ नगर के जीनियस वल्र्ड स्कूल में नन्ने-मुन्ने बच्चों ने अपने स्कूल में दिए की आकार की एक बड़ी छात्र श्रृखला बनाई और सभी बच्चों ने अपने घरों से मिट्टी के दीपकों को लाकर उनको अनेकों रंगों में सजाया। 

हर घर मिट्टी के दीपक जलाने का संदेश दिया और चायनीज माल का बहिष्कार करने की शपथ ली। इस मौके पर स्कूल के संचालक डॉ अभिषेक पाण्डेय,विकाश पाण्डेय,शशि श्रीवास्तव,रानी दीक्षित,सुरभि सोनी,अभिनव एवं प्रवीण सर मौजूद रहे। 

स्कूल के संचालक डॉक्टर अभिषेक पाण्डेय ने बाजार में मिल रहे चायनीज दीपकों एवं सजावट बाली वस्तुओं का वहिष्कार करने का संदेश दिया। वही सभी छात्रों को स्वदेशी बस्तुओं का उपयोग करने की बात कही।