शिवपुरी ITBP ने मनाया 39 वां स्थापना दिवस

शिवपुरी। भारत तिब्बत सीमा पुलिस शिवपुरी में दूर संचार वाहिनी ने अपनी 39 वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। इस अवसर वाहिनी के सेनानी, महेश कलावत ने बताया कि 30 सितम्बर 1978 को बल के पुर्न:गठन पर दूर संचार वाहिनी की स्थापना की गयी। इस बल के जवान जहॉ बर्फ से ढकी 9000 हजार से 19000 हजार फीट की ऊॅचाई पर तैनात सीमा की रक्षा में तैनात रहते हैं उन जवानों के साथ रहकर संचार व्यवस्था को संचालित करने में दूर संचार वाहिनी के कार्मिकों की अहंम भूमिका होती है। 

वाहिनी के करीब 4500 कर्मी बल में विभिन्न स्थानों पर उत्तम दर्जे की संचार प्रबन्धक व्यवस्था बनाये हुए हैं। इस अवसर पर दूरसंचार वाहिनी व दूरसंचार स्कूल के कर्मियों व परिवारजनों ने बडी संख्या में हिस्सा लिया साथ ही वाहिनी में विभिन्न खेल-कूद जैसे बच्चों के लिए जलेबी रेस, जवानों के लिए बोरा रेस, रस्सा कस्सी, तीन टांग की दौड तथा महिलाओं के लिए बेलन फेंक और म्यूजिकल चियर रेस का आयोजन किया गया तथा स्थान प्राप्त प्रतियोगियों को राजेश कुमार पटारिया, उप महानिरीक्षक, एस.टी.एस. के द्वारा पुरस्कृत किया गया। अन्त में प्रकाश भूषण झा, उपसेनानी द्वारा आये हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया।