बदरवास आये DRM से स्टेशन पर यात्री सुविधायें बढ़ाने को लेकर मिले रेलवे सुविधा संघर्ष समिति के सदस्य

बदरवास: बदरवास में रेल सुविधाएं बढ़ाने हेतु सतत प्रयासरत रेलवे सुविधा संघर्ष समिति ने बदरवास स्टेशन निरीक्षण को आये मंडल रेल प्रबन्धक(डीआरएम) भोपाल शोभन चौधरी को मांगपत्र सौंपकर बदरवास रेल स्टेशन पर एक्सप्रेस गाड़ियों के स्टॉपेज सहित अन्य यात्री सुविधाएं बढ़ाने की मांग की।

वार्षिक निरीक्षण को ग्वालियर से गुना जाते समय बदरवास रेलवे स्टेशन पर पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल के डीआरएम शोभन चौधरी के आगमन पर रेलवे सुविधा संघर्ष समिति ने उनसे मिलकर बदरवास स्टेशन पर यात्री सुविधाएं में इजाफे के लिए मांगपत्र सौंपा। मांगपत्र में बताया गया है कि बदरवास स्टेशन गुना- इटावा रेल लाइन का महत्वपूर्ण स्टेशन है तथा यह व्यापारिक नगर होकर लगभग दो सैकड़ा गाँवो का केंद्र है। 

इसलिए बदरवास रेलवे स्टेशन पर दिल्ली, मथुरा जाने हेतु अमृतसर एक्सप्रेस, चंडीगढ़ एक्सप्रेस अथवा देहरादून एक्सप्रेस तथा मुम्बई, गुजरात के लिए झांसी -बांद्रा एक्सप्रेस अथवा ग्वालियर-पुणे एक्सप्रेस का स्टॉपेज किया जाये, यात्रियों को चढ़ने ओर उतरने में चोटिल होने से बचाने के लिए प्लेटफार्म को लंबा और ऊंचा कर इसका विस्तार करने, प्लेटफार्म पर धूप और बारिश से बचाव हेतु टीनशेड कराने तथा यात्रियों के सुविधा के लिए दिन में गुना-ग्वालियर के मध्य नई पैसेंजर ट्रेन चलाने की मांग की गई है। मांगपत्र सौंपने बालों में रेलवे सुविधा संघर्ष समिति के गोविन्द अवस्थी, मनीष बैरागी, कपिल परिहार सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।