खड़ी फसल को चरा रहे थे, रोका तो जमकर पीटा, मामला दर्ज

शिवपुरी। अपने खेत में खड़ी फसल को नुकसान से बचाने के लिए पहले तो किसान ने स्वयं चौकीदारी की बाद में कुछेक जार-कांटो के जाल लगाकर पशु प्रवेश ना कर जाए ऐसी व्यवस्था की बावजूद इसके पशुओं का प्रवेश जारी रहा और जब पशुओं को खेत में खड़ी फसल चरने से रोका तो पशु मालिकों ने फरियादी के साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने मामला जांच में ले लिया है।

थाना दिनारा में फरियादी बनमाली पुत्र चिन्टू लाल पाल उम्र 25 वर्ष निवासी मोटा बरकुंआ ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके ग्राम दबेरा मोजा वाले खेत में आरोपीगण मातादीन यादव, मोहन यादव व बल्ली यादव निवासी बहेरा के पशु खेत में फसल को चर रहे थे।

जब उसने इन पशुओं को खेत से भगाया तो मौके पर तीनों पशु मालिक आ गए जिन्होंने फरियादी बनमाली के साथ विवाद किया और बाद में उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी और मौके से आरोपी भाग खड़े हुए। अपने साथ हुए इस घटनाक्रम को लेकर वनमाली ने पुलिस थाना दिनारा पहुंचकर तीनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 340,294,506,34 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में ले लिया है।