गुरू वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम में छात्र-छात्रा सम्मानित

शिवपुरी। शिक्षक का जिस प्रकार से शिष्य के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण स्थान होता है उसी प्रकार से शिष्य का गुरू के प्रति समर्पण भाव भी शिक्षक के सिद्धांतों को अपनाकर उसके बताए मार्ग पर चलता है ऐसे में यदि हम कहें कि कोई भी गाड़ी एक पहिए के बिना नहीं चल सकती उसी प्रकार से गुरू-शिष्य का जीवन है जो बिना एक-दूजे के नहीं चलता, शिक्षक जहां भविष्य निर्माता है तो शिष्य भावी भविष्य का निर्माण करने वाला, इस सनातन परंपरा के तहत भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी ने हमेशा संस्कृति को शिरोधार्य किया है और यही संस्कृति गुरू वंदन छात्र अभिनंदन है।

जिसमें गुरू और शिष्य का सम्मान किया जा रहा है शाखा द्वारा अपने संकल्पित आह्वानों को पूरा करने के लिए हमेशा कार्यरत है। उक्त उद्गार प्रकट किए भारत विकास परिषद के प्रांताध्यक्ष दीपक भार्गव ने जो स्थानीय मारबाड़ी धर्मशाला पंचायती बगीचा पर भाविप शाखा शिवपुरी द्वारा गुरू वंदना छात्र अभिनंदन कार्यक्रम को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। 

इस अवसर पर मंचासीन अतिथियों में विधायक पोहरी प्रहलाद भारती व अध्यक्षता की प्रांतीय महासचिव विनोद गर्ग ने इसके अलावा कार्यक्रम संयोजक व प्रांतीय कोषाध्यक्ष अभय कोचेटा, संगठन मंत्री तरूणजी, सह सचिव संजय धवन, शारदा समर्पण शाखा के अध्यक्ष दिनेश शुक्ला, शाखा शिवपुरी अध्यक्ष गोपालदास अग्रवाल, सचिव रीतेश जैन रोमी, कोषाध्यक्ष अशोक अग्रवाल मौजूद थे। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती एवं स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ। तत्पश्चात अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत हुआ। स्वागत भाषण अध्यक्ष गोपालदास अग्रवाल ने दिया। 

वहीं प्रांतीय महासचिव विनोद गर्ग ने गुरू वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम संयोजक अभय कोचेटा द्वारा बताया गया कि शहर के 20 विद्यालयों के शिक्षक व शिष्यों को गुरू वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम के तहत सम्मानित किया जा रहा है जो अपने विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जाने जाते है। कार्यक्रम का सफल संचालन संजीव जैन ने जबकि आभार सचिव रीतेश जैन रोमी द्वारा व्यक्त किया गया।

गुरू वंदना छात्र अभिनंदन के तहत यह शिक्षक व शिष्य हुए सम्मानित 
गुरूवंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम के तहत जिन शिक्षकों व शिष्यों का सम्मान किया गया उसमें सुशील मॉन्टेसरी के शिक्षक हरिओम जाटव, राजेन्द्र सिंह गिल, छात्र कुं.काजल खरे, कुं.अदिति सेन, बाल शिक्षा निकेतन विद्यालय के शिक्षक श्रीमती संध्या दीक्षित, श्रीमती अपर्णा शर्मा, छात्र कुं.राधिका यादव, नितिज्ञ सक्सैना, शा.मा.वि. छावनी क्रं.1 से शिक्षक दिनेश कुमार शर्मा, श्रीमती अर्चना शर्मा, छात्र दीपक गुप्ता-गौरव श्रीवास्तव, शा.जिला उत्कृष्ट विद्यालय से शिक्षक विवेक श्रीवास्तव, डॉ.राकेश लोधी, छात्र ललित पचौरी-वैभवी शर्मा, शा.उ.मा.वि.क्रं.2 शिक्षक राजीव श्रीवास्तव, पीडी भार्गव, छात्र आखा कान्हा शर्मा-राकेश जाटव, विद्या मंदिर हाईस्कूल से शिक्षक कुं.चेतना अग्रवाल, जयदीप शर्मा, छात्र-कुं.मुस्कान गौड़-सक्षम अग्रवाल, जे.जे.आर.हाईस्कूल से शिक्षक वंदन सिंह, श्रीमती दीपा भार्गव, छात्र प्रिंस शर्मा-कुं.अंजली जाटव, गणेशा ब्लेस्ड स्कूल से शिक्षक रूपेश गुप्ता, विक्रम सिंह रावत, छात्र कुं.हर्षिता मंगल-तनिष्क कतरोलिया, ज्ञानस्थली स्कूल से शिक्षक कुं.अन्नू शिवहरे, श्रीमती वंदना गुप्ता, छात्र सचिन दांगी-बंटी कुशवाह, व्ही.टी.पी.स्कूल से शिक्षक जे.पी.अग्रवाल, आर.के.बघेल, छात्र कुं.रौनक बानो, कुं.भव्या सोनी, राजेन्द्र मेमोरियल स्कूल से शिक्षक विवेक जैन, मनोज गोलिया, छात्र लोकेन्द्र धाकड़-रौनक शर्मा, सरस्वती विद्यापीठ स्कूल से शिक्षक श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव, सोधाराम गालब, छात्र वीरेन्द्र यादव-स्वास्क्रिेम कर्ण, शिवपुरी पब्लिक स्कूल से शिक्षक अशोक जैन, श्रीमती भारती अग्रवाल, छात्र कुं.इन्द्रा जाटव, नीतेश जाटव, एसडीएम पब्लिक स्कूल से शिक्षक अभिषेक शर्मा, श्रीमती सीमा शर्मा, छात्र रूबी रावत-वीरेन्द्र, सेन्ट्रो कॉन्वेन्ट हाईस्कूल से शिक्षक श्रीमती निलोफर अली, श्रीमती प्रीति गुप्ता, छात्र कुं.नैन्सी रजक, पवन कुशवाह, इनोवेटिव वल्र्ड स्कूल से शिक्षक श्रीमती इन्द्रा वर्मा, श्रीमती वंदना दीक्षित, छात्र कुं.आस्था पाठक, कुं.यशस्वी पुरोहित, शा.कन्या हाईस्कूल सदर बाजार से शिक्षक मुन्ना लाल भार्गव, पुरूषोत्तम उमेडक़र, छात्र कुं.निक्की कुशवाह-कुुं.पूनम जोशी, टॉ एन टॉयज स्कूल से शिक्षक श्रीमती अनीता सविता, श्रीमती अंशु शर्मा, छात्र कुं.आफरीन खान, आकाश मांझी, किड्जी स्कूल से शिक्षक कुं.प्रियंका गोयल, श्रीमती संतोष सविता, छात्र कुं.अनुष्का शर्मा, कुं.पल्लवी शर्मा एवं शा.कन्या मा.वि.कोर्ट रोड़ स्कूल से शिक्षक नरेश किशोर जौहरी, पुरूषोत्तम धाकड़, छात्र कुं.कोमल राठौर व कुं.प्रीति बाथम को अपने उत्कृष्ट प्रतिभा के चलते सम्मानित किया गया।