किराने की दुकान में घुसे चोर, सामान सहित नगदी पार

कोलारस। जिले के कोलारस अनुविभाग के पुलिस थाना इंदार में एक फरियादी द्वारा अपनी दुकान में हुई चोरी की घटना को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने इस मामले में फरियादी द्वारा संदेही के रूप में एक व्यक्ति के विरूद्ध नामजद प्रकरण पंजीबद्ध कराया गया। पुलिस ने मामला जांच में ले लिया है। थाना इंदार में फरियादी जितेन्द्र पुत्र गंगाराम जाटव उम्र 22 वर्ष निवासी बारौद ने बताया कि वह बारौद ग्राम में किराना दुकान चलाकर अपने घर.परिवार का भरण.पोषण करता है और दुकान बंद कर अपने घर आ जाता है। 

इसी बीच उसकी दुकान को बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया और दुकान का ताला तोड़ उसमें प्रवेश कर दुकान में रखी नगदी सहित किराना की दुकान का सामान कीमत लगभग 10 हजार रूपये चुरा लिया और लेकर फरार हो गए। 

अगली सुबह होने पर फरियादी को दुकान में चोरी होने की जानकारी लगी और वह पुलिस थाना इंदार पहुंचा। यहां दुकानदार ने एक संदेही आरोपी के रूप में अशोक जाटव निवासी ग्राम बारौद के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कराया है। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 457ए380 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में ले लिया है।