जिलाध्यक्ष धनपाल यादव का हुआ अभिनंदन, प्रथम बैठक आयोजित

शिवपुरी। भाजपा के नव नियुक्त पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष धनपाल सिंह यादव (दादा)द्वारा अपने मनोनयन उपरांत पिछड़ा वर्ग के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ सर्वप्रथम गृह ग्राम पहुंचने के पूर्व ग्राम खरैह में भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील रघुवंशी के निवास पर पहुंचे यहां जिलाध्यक्ष सुशील रघुवंशी का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया और दादा धनपाल ने आभार ज्ञापित किया कि पिछड़ावर्ग की कमान सौंपने पर वह संगठन के प्रति पूर्ण ईमानदारी और निष्ठा के साथ पूरी टीम के साथ मिलकर कार्य करेंगे और भाजपा को मजबूती प्रदान करेंगें। 

इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के पिछड़ा वर्ग के नव नियुक्ति जिलाध्यक्ष धनपाल यादव (दादा)का गत दिवस उनके गृहग्राम ऐजवारा पहुंचकर पिछड़ा वर्ग की नवीन कार्यकारिणी के मनोनीत पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण, शॉल व श्रीफल भेंट कर अभिनंदन किया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष धनपाल द्वारा नवीन कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का भी शॉल-श्रीफल व माल्यार्पण कर स्वागत किया। 

इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की प्रथम बैठक भी आयोजित हुई जिसमें पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष धनपाल यादव ने कहा कि निश्चित रूप से आज पिछड़ों को जोडऩो की बहुत आवश्यकता है सर्वाधिक जाति वाले इस वर्ग में भाजपा ने अनेकोंनेक योजनाऐं संचालित की है जिनका लाभ हमें हर वर्ग को दिलाना है साथ ही पिछड़ा वर्ग और अधिक मजबूत करने के लिए समय-समय पर बैठकें, कार्यक्रम और पार्टी के दिशा निर्देशानुरूप कार्य किए जाने है इसे लेकर सभी पिछड़ा वर्ग के पदाधिकारी व सदस्य अपने सुझाव और विचार देकर भविष्य की योजनाओं पर अमल कर सकते है। 

प्रथम बैठक में आगामी 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर पौधरोपण एवं स्वच्छता अभियान को लेकर सहमति बनी। इस प्रथम बैठक एवं पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष धनपाल यादव के अभिनंदन कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग कार्यकारिणी के जिला महामंत्री मथुराप्रसाद प्रजापति, पूर्व जिलाध्यक्ष व प्र.काय.र्सदस्य भागीरथ कुशवाह, उपा.एवं मांझी प्रकोष्ठ संयोजक मुकेश बाथम, हल्केराम लोधी पिछोर, श्रीमती गौरी लोधी जिला मंत्री खनियाधाना, जिला मंत्री मनोज झा, उपा.बलवीर सिंह धाकड़ तेंदुआ, उपा.राजेन्द्र राठौर, उपा.नवनीत सेन, मीडिया प्रभारी राजू ग्वाल यादव, कार्यकर्ता मनीराम धाकड़, केपी यादव करैरा, शंकर लाल धाकड़, दौलत सिंह धाकड़, विवेक राठौर, छंदीराम यादव, खेमराज धाकड़, हरिओम किरार मण्डल अध्यक्ष बदरवास आदि मौजूद थे।