सांसद सिंधिया ने की विकास एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा

शिवपुरी ब्यूरो। शिवपुरी-गुना संसदीय क्षेत्र के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा कर प्रगति की जानकारी दी और उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर श्री तरूण राठी, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नीतू माथुर, नगर पालिका शिवपुरी के अध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे। 
श्री सिंधिया ने अपनी समीक्षा बैठक के दौरान चांदपाठा झील के सीपेज रिर्पेयर, केन्द्रीय सडक़ योजना के तहत बनने वाली सडक़ों की प्रगति, जिला चिकित्सालय और चिकित्सा महाविद्यालय में चल रहे निर्माण कार्य एवं अधोसंरचना की भी समीक्षा की। 

श्री सिंधिया ने मध्यप्रदेश सांसद निधि योजना के तहत किए जा रहे कार्यों, स्वीकृत कार्यो में से शेष रह गए कार्यों को एक माह में पूर्ण करने के संबंधित एजेंसी को निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान एनएलसीपी कोर, एनपीटीआई सेंटर, एनटीपीसी इंजीनियरिंग कॉलेज, प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना, आरजीजीव्हीवाय, एडीशनल सबस्टेशन, सब्जीमण्डी, ट्रेवलिंग हाउसिंग, यूआईडीएसएसएमटी, पीडब्ल्यूडी रोड, एनएचएआई रोड एवं नगर पालिका की सडक़ों की समीक्षा की।