विधायक भारती के प्रयासों से अब पोहरी कॉलेज में कला के साथ लगेंगी साईंस की क्लास

पोहरी। क्षेत्रीय विधायक प्रहलाद भारती के प्रयास के परिणाम स्वरूप पोहरी के शासकीय महाविद्यालय में अब कलॉ संकाय के साथ-साथ गणित, विज्ञान एवं स्नातकोत्तर की कक्षाऐं भी प्रारंभ किए जाने हेतु स्वीकृति प्राप्त होगई है। पोहरी क्षेत्रवासियों के द्वारा शासकीय महाविद्यालय पोहरी में विज्ञान एवं एमए की कक्षाऐं प्रारंभ किए जाने हेतु मांग की जारही थी। इसी क्रम में क्षेत्रीय विधायक प्रहलाद भारती द्वारा यहां दोनां कोर्स शीघ्र प्रारंभ किए जाने हेतु कुछ दिनों पहले ही माननीय मुख्यमंत्रीजी से मुलाकात की थी। 

जिसके फलस्वरूप उच्चशिक्षा विभाग ने गत दिवस आदेश जारी कर विभागीय आदेश क्रमांक एफ 23-1/2016/38-2 भोपाल दिनांक 14.9.2017के द्वारा शास.महाविद्यालय पोहरी में स्नातक स्तर पर नवीन बीएससी संकाय तथा स्नातकोत्तर स्तर पर समाजशास्त्र, राजनीतिशास्त्र तथा हिन्दी विषय की कक्षाऐं प्रारंभ करने की स्वीकृति प्रदान की है।   

बीएससी गणित एवं बायोलॉजी में भौतिक, रसायन, गणित, वनस्पतिशास्त्र एवं प्राणिशास्त्र सहित कुल 05 पद सहायक प्राध्यापक के तथा स्नातकोत्तर कक्षाओं हेतु समाजशास्त्र, राजनीतिविज्ञान एवं हिन्दी विषयों में कुल 03 सहायक प्राध्यापक के पद सहित कुल 08 नए पद सहायक प्राध्यापक के स्वीकृत हुए हैं। इसी प्रकार 04-04 आउटसोर्स पद प्रयोगशाला तकनीशियन एवं प्रयोगशाला परिचार के स्वीकृत हुए हैं।

विज्ञान संकाय एवं स्नातकोत्तर कक्षाऐं प्रारंभ होने से पोहरी तथा आसपास के क्षेत्र के विद्यार्थी अत्यधिक लाभान्वित होंगे। इसी क्रम में नवीन संकाय एवं स्नातकोत्तर विषयों की स्वीकृति होने पर विधायक भारती ने माननीय मुख्यमंत्रीजी एवं उच्चशिक्षा मंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया है। तथा पोहरी के क्षेत्रवासियों ने विधायक भारती का आभार व्यक्त किया है।