सीएम हेल्पलाईन पर शिकायत, कलेक्टर ने शिक्षक को किया निलंबित

शिवपुरी। नरवर के ग्राम विलौनी में शासकीय प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षक अशोक राजौरिया को आज कलेक्टर तरूण राठी ने सीएम हेल्प लाईन पर ग्रामीणों द्वारा की शिकायत की जांच करने के बाद निलंबित कर दिया और शिक्षक के खिलाफ विभागीय जांच का आदेश दिया है। इस दौरान शिक्षक का मुख्यालय खनियाधाना रहेगा। 

जानकारी के अनुसार ग्राम विलौनी के रहने बाले अमरसिंह राजपूत और धर्मेन्द्र राजपूत ने सीएम हेल्पलाईन पर शिकायत दर्ज कराई थी कि शासकीय प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षक अशोक राजौरिया विद्यालय नहीं आते और वह जब आते है तो शराब के नशे में घुत्त रहते है। वही जल्दी चले जाते है। 

इस शिकायत को लेकर डीपीसी शिरोमणि दुबे एपीसी अशोक जैन को जांच करने का निर्देश दिया। जिस पर की गई शिकायत सत्य पाई गई और इसकी रिपोर्ट डीपीसी श्री दुबे ने कलेक्टर तरूण राठी को दी। जिसपर कलेक्टर ने उसे निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया। उक्त शिक्षक की पूर्व में भी शिकायत की गई थी। उस दौरान शिक्षक का वेतन काटने की कार्यवाही भी की जा चुकी है।