एनसीसी केडेटों ने स्वच्छता के संदेश को पेंटिंग में उकेरा

शिवपुरी। स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत चल रहे स्वच्छता पखवाड़े के तहत शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी की एनसीसी इकाई के केडेटों ने पेंटिंग बनाकर स्वच्छता का संदेश दिया। महाविद्यालय की ए कंपनी के एनसीसी अधिकारी गजेन्द्र सक्सैना के नेतृत्व में विभिन्न केडेटों ने पेंटिंग बनाकर स्वच्छ रहने के उपाय व उससे होने वाले फायदों के बारे में तस्वीरें उकेरीं।

पेंटिंग का निरीक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एसएच कुर्रेशी तथा डॉ. पुनीत कुमार ने किया तथा तीन सर्वश्रेष्ठ पेंटिंग का चयन कर 35वीं बटालियन एनसीसी शिवपुरी में भेजा गया। इस अवसर पर 35वीं बटालियन एनसीसी के प्रभारी सूबेदार पीके जैना, ले. गुलाब सिंह तथा एनसीसी केडेटों के साथ-साथ महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं भी उपस्थित थे। पेंटिंग में अंभुमन पुरोहित, तरूण शर्मा तथा शुभम तिवारी की पेंटिंग को सर्वश्रेष्ठ चुना गया।