मिशन सुरक्षा: नियम विरूद्ध परिवहन करते 8 वाहन पकड़े

कोलारस। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र में उस समय हडक़ंप की स्थिति निर्मित हो गई जब कोलारस पुलिस ने अचानक मैजिक वाहनो की धरपकड़ शुरू कर दी। बताया जाता है यह कार्यवाही कोलारस क्षेत्र में बड़ते सडक़ हादसो को देखते हुए। हादसो में कमी लाने के लिए कोलारस एसडीओपी सुजीत सिंह भदौरिया द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान ‘‘मिशन सुरक्षा’’ के अंर्तगत की गई। इससे पहले एसडीओपी द्वारा सभी वाहन चालको को नियम से वाहन चलाने की समझाइस दी थी और नियम विरूद्ध परिवहन करते मिलने पर कड़ी कार्यवााही करने की हिदायत दी थी। 


जिसके चलते रविवार को एसडीओपी सुजीत सिंह भदौरिया ने कोलारस थाना प्रभारी को कार्यवाही के निर्देश दिये और टीम बनाकर कार्यवाही के निर्देश दिये जिसके बाद कोलारस थना क्षेत्र में चलने वाले मैजिक जैसे वाहनो को एक के बाद एक अलग अलग जगह से करीब आठ वाहनो को पकडक़र कार्यवाही की जद में ले लिया और सभी पकड़े वाहनो को कोलारस थाना परिीसर में रख दिया। बताया जाता है जैसी ही पुलिसिया कार्यवाही की जानकारी अन्य वाहन चालको को लगी तो कई वाहन चालक वाहन लेकर रफू चक्कर हो गए।