सांसद सिंधिया का तीन दिवसीय दौरा 27 से

शिवपुरी। क्षेत्रीय सांसद श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने 03 दिवसीय दोरे में 27 से 29 सितम्बर तक अशोकनगर, गुना और शिवपुरी जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। 27 सितम्बर को दोपहर 01 बजे मुंगावली में पूर्व सांसद एवं पूर्व कृषि मंत्री महेन्द्र सिंह कालूखेड़ा जी को श्रृदांजलि देने श्रृदांजलि सभा में शामिल होंगे। उनके साथ पूर्व केन्द्रीय मंत्री कमलनाथ, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरूण यादव तथा कई विधायक भी श्रृदांजलि सभा में पहुंचेगें। उक्त जानकारी सांसद प्रतिनिधि हरवीर सिंह रघुवंशी ने देते हुए बताया कि जिला कांग्रेस ने जिला अध्यक्ष राम सिंह यादव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर यह निर्णय लिया है कि महेन्द्र सिंह जी श्रृदांजलि सभा में जिले से हजारों कार्यकर्ता मुंगावली गुना होकर पहुंचे। 

सांसद प्रतिनिधि हरवीर सिंह रघुवंशी ने आगे बताया कि सांसद श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया 28 सितम्बर को गुना से 11 बजे प्रस्थान कर 11:30 बजे कोलारस विधानसभा के ईष्वरी गांव आकर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे। उपरांत दोपहर 12 बजे कोलारस ब्लॉक के 47 पोलिंग की बूथ कार्यकर्ता बैठक लुकवासा के देहरदा तिराहें पर लेंगे। 

उपरांत देहरदा तिराहे से प्रस्थान कर दोपहर 03 बजे शिवपुरी आकर मानस भवन गांधी पार्क में शिवपुरी ग्रामीण ब्लॉक 67 पोलिंग कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। उपरांत ऋषि मैरिज गार्डन के होटल कैसल इन में बैठक आयोजित होंगी। उपरांत लालकोठी में 07 बजे से सिंधिया फेन्स क्लब वार्ड वाई बैठक द्वारा सिद्धार्थ चौहान उपरांत रात्रि 08:30 बजे दुर्गा पूजा एवं पुरस्कार वितरण तथा गरबा डांडिया उत्सव द्वारा मानव वेलफेयर सोसायटी गांधी मैदान में उपरांत रात्रि विश्राम शिवपुरी। 

अगले दिन 29 सितम्बर को सुबह बम्बई कोठी जनसम्पर्क उपरांत 09:30 बजे स्टेडियम में एसपीएस महिला क्रिकेट का समापन उपरांत शिवपुरी विधानसभा के खोड़ में दोपहर 11 बजे बूथ पोलिंग कार्यकर्ताओं की बैठक उपरांत खोड़ से पिछोर पहुंचकर पिछोर ब्लॉक के बूथ पोलिंग कार्यकर्ता बेठक दोपहर 01 बजे, उपरांत पूर्व मंत्री भैया साहब के यहां शोक संवेदना उपरांत डबरा होकर ग्वालियर प्रस्थान करेंगे।