108 का ऑपरेटर जूते पहनकर आईसीयू में घुसा, डॉक्टर ने रोका तो कर दी अभद्रता

शिवपुरी। जिले में 108 एम्बयूलेंस के चालकों पर रिश्वत मांगने के आरोप तो लगते रहे है परंतु आज 108 के कर्मचारी द्वारा डॉक्टर से अभद्रता का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में डॉक्टर ने महज 108 के ऑपरेटर को आईसीयू में जूते पहनकर जाने से रोका था। हांलाकि डॉक्टर ने इस बात की शिकायत नहीं की है। 

जानकारी के अनुसार डॉक्टर एएल शर्मा जिला चिकित्सालय में अपनी ड्यूटी दे रहे थे। जब वह ड्यूटी के दौरान ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू में गए तो देखा कि 108 का एक कर्मचारी जूते पहनकर आईसीयू में जा रहा था। जब डॉक्टर ने इसे रोका तो वह डॉक्टर से ही अभ्रदता करने लगा। इतना ही उसके बाद डॉक्टर ने उसे समझाया तो वह मारीजों को नहीं ले जाने की धमकी देने लगा। हांलाकि डॉक्टर ने इस बात को पूरी तरह से इग्रोर कर दिया परंतु 108 के स्टाफ का यह व्यवहार समझ से परे है। 

इनका कहना है-
हां 108 का स्टाफ आईसीयू में जूते पहनकर जा रहा था। मेंने रोका तो वह मरीजों को न ले जाने की धमकी देने लगा। 
एएल शर्मा, डॉक्टर जिला चिकित्सालय शिवपुरी।