05 लाख रूपये की लागत से ग्राम मचाखुर्द में बनेगा सामुदायिक भवन: प्रहलाद भारती

शिवपुरी। विधायक भारती ने ग्राम उपसिल में किसानों को नि:शुल्क खसरा, खतौनी की प्रतियॉं भी बांटी। गत दिवस पोहरी विधायक प्रहलाद भारती ने विधानसभा की ग्राम पंचायत उपसिल के अंतर्गत ग्राम मचाखुर्द में विधायक निधि मद से 05 लाख की लागत से निर्मित होने जारहे सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। ग्रामजनों द्वारा सामुदायिक भवन के निर्माण की मांग की जारही थीए जिसके क्रम में यहां सामुदायिक भवन का निर्माण होने जा रहा है। निर्मित होने जारहे इस सामुदायिक भवन का उपयोग ग्रामवासी अपने सामाजिकए धार्मिक आयोजनों हेतु कर सकेंगे। सामुदायिक भवन के निर्माण की स्वीकृति होने पर ग्रामजनों ने विधायक भारती का आभार व्यक्त किया है। 

भूमिपूजन के अवसर पर विधायक भारती के साथ भाजपा मण्डल अध्यक्ष हरनारायण कुशवाहए नरोत्तम रावतए विनोद जैन,परिहार समाज के प्रदेशाध्यक्ष डॉ.परमानंद परिहार, जिला अध्यक्ष के.आर.परिहार संभागीय अध्यक्ष मोतीलाल खंगार,ब्लॉक अध्यक्ष करन सिंह बैराड, कार्यकारणी सदस्य पर्वत सिंह, आशाराम, रामसिंह दौलत सिंह वेशी, दिनेश, रामसिंह, मजबूत सिंह, तेजसिंह परिहार तथा लाखन सिंह उपस्थित रहे। ग्राम मचाखुर्द के भूमिपूजन कार्यक्रम के उपरान्त विधायक भारती ने ग्राम उपसिल में किसानों को नि:शुल्क खसरा एवं खतौनी की नकल की प्रतियां वांटी। 

यहां उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा किसानों को राजस्व विभाग के माध्यम से नि:शुल्क खसरा, खतौनी की प्रतियां विभागीय अधिकारियों द्वारा स्वयं गांव में जाकर बांटी जारही हैं। जिससे किसानों को अपने भूमिखाते की अद्यतन जानकारी उपलब्ध होसके। खसरा.खतौनी वितरण कार्यक्रम में विधायक भारती के साथ भाजपा मण्डल अध्यक्ष हरनारायण कुशवाह, नरोत्तम रावत, नायब तहसीलदार राकेश सुमन, रानिणविन्द्र खलखू, पटवारी दीपक गुप्ता एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।