बाल अधिकार संरक्षण के तहत बच्चों को सिखाए सुरक्षा के गुर

शिवपुरी ब्यूरो। समेकित बाल संरक्षण योजना अंतर्गत किशोर न्यायालय (बालकों की देखरेख संरक्षण)अधिनियम 2015 के प्रावधानुसार महिला एवं बाल विकास  विभाग की पोषित इकाई जिला बाल संरक्षण इकाई एवं चाइल्ड लाईन के के द्वारा बाल अधिकार एवं सुरक्षित तथा असुरक्षित स्पर्श के बारे में स्कूली छात्र एवं छात्राओं का उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन शासकीय प्राथमिक विद्यालय फतेहपुर में छात्र छात्राओं के मध्य बच्चों को समझाईश दी।

कार्यक्रम में महिला बाल विकास विभाग के सामाजिक कार्यकर्ता जीतेश जैन, आउटरीच कार्यकर्ता मनीष शर्मा, चाइल्ड लाईन कॉर्डीनेटर शालिनी दिवाकर, अरूण सैन, हिम्मत रावत, शिक्षक अरविन्द कुमार जैन, शक्ति स्वरूप पाराशर, श्रीमती बरखा त्रिपाठी उपस्थित थीं।