पूर्व सरपंच अपने मित्र के साथ बुलोरों से कर रहा था शराब का परिवहन, दबौचा गया

शिवपुरी। जिले के दिनारा पुलिस ने आज तडक़े 4 बजे मुखबिर की सूचना पर से पिछोर तिराहे पर बुलेरो वाहन में  भरकर लाई जा रही अवैध शराब जब्त की और शराब परिवहन कर रहे ग्राम दावरभाट के पूर्व सरपंच राजेश यादव पुत्र विद्याराम यादव सहित उसके मित्र पानसिंह पाल को गिरफ्तार किया है। उक्त दोनों आरोपी पिछोर से शराब भरकर ग्राम दावरभाट ले जा रहे थे। पकड़ी गई शराब की कीमत 57 हजार रूपए बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। 

जानकारी के अनुसार दिनारा थाना प्रभारी रामराजा तिवारी मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि बुलेरो क्रमांक यूपी 93 आर 9883 में पिछोर से शराब भरकर लाई जा रही है। जिसमें ग्राम पंचायत दावरभाट का पूर्व सरपंच राजेश यादव और उसका मित्र पानसिंह पाल बैठे हुए हैं जो शराब अपने गांव ले जा रहा है 

इस सूचना पर पुलिस ने पिछोर तिराहे पर चैकिंग लगाई और बुलेरो को रोक लिया। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसमें 19 पेटी शराब रखी हुई थी जिसे पुलिस ने जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।