छड़ी बनी किसी की आखें तो ट्राईसाईकिल बने पैर : खुश हुए दिव्यांग

शिवपुरी। खेल और युवा कल्याण, धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने भारत सरकार की एडिप योजना के तहत 314 दिव्यांग भाई-बहनों को कृत्रिम अंग एवं उपकरण प्रदाय कर मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के तहत 27 बच्चों को जे.के.हॉस्पिटल भोपाल उपचार हेतु 33 लाख 20 हजार रूपए की स्वीकृति राशि के पत्र प्रदाय कर उनके सुखद भविष्य की कामना की। जिला मुख्यालय पर मानस भवन में आयोजित कृत्रिम अंग एवं उपकरण वितरण कार्यक्रम में पोहरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री प्रहलाद भारती, कलेक्टर श्री तरूण राठी, उपसंचालक सामाजिक न्याय श्री बी.डी.गुप्ता, भारतीय कृतिम अंग निर्माण निगम(एडिप) कानपुर के प्रतिनिधि सहित जनप्रतिनिधि एवं दिव्यांग भाई-बहन उपस्थित थे। 

प्रदेश मंत्री और शिवुपरी विधायक सिंधिया ने कृत्रिम एवं सहायक उपकरण प्रदाय करने के पूर्व कार्यक्रम में आए दिव्यांग भाई-बहनों के पास पहुंचकर प्रत्येक से चर्चा की और कुशलक्षेम पुछा। उन्होंने कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण प्रदाय करने के लिए भारत सरकार के एडिप की सराहना भी की। 

उन्होंने कृत्रिम अंग उपकरण वितरित करते हुए कहा कि कई दिव्यांग भाई-बहनों को ये उपकरण प्राप्त होने से अपने जीवन को बेहतर तरीके से जी सकेंगे और स्वरोजगार भी कर सकेंगे। उन्होंने आयोजित शिविर में 132 दिव्यांगों को ट्राईसाईकिल, 35 दिव्यांगो को व्हीलचेयर, 65 नेत्रहीनों को छड़ी, 15 को स्मार्ट कीट, 06 को ब्रेल लिपि किट और 75 दिव्यागों को कृतिम अंग प्रदाय किए गए। 

कार्यक्रम में आए दिव्यांग उमंग जाटव पुत्र सुखवीर सिरसौर निवासी व्हील चेयर पाकर काफी खुश है। उनने कहा कि खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती सिंधिया के प्रयासों से आज उन्हें व्हील चेयर मिल चुकी है। अब वे अपना कार्य बेहतर तरीके से कर सकेंगे। शक्तिपुरम 10वर्षीय निवासी लाखन पुत्र गोविंद ओझा ने बताया कि उन्हें व्हील चेयन मिलने पर वे बहुत खुश है, इसके लिए उन्होंने मंत्री के साथ शासन को भी धन्यवाद दिया। ग्राम दबिया निवासी 55 वर्षीय श्रीरामवती पत्नि रामलला और ग्राम रातौर निवासी हरज्ञान पुत्र जलमी इलेक्ट्रोनिक एवं बाइब्रेड छड़ी पाकर बेहद खुश है। 

उन्होंने बताया कि पहले वे लाठी से चलते थे। लेकिन अब इलेक्ट्रोनिक छड़ी मिल जाने से चलते वक्त उन्हें हर चीज का अहसास होगा और यह छड़ी उनकी आंख का काम करेंगे। मनियर निवासी मनोज कुमार पुत्र पूरन सिंह महोदले, कमलागंज निवासी संजीव पिता स्व.तुलसी राठौर ने कहा कि वे ट्रायसाइकिल पाकर काफी खुश है, क्योंकि वह एक शिक्षित बेरोजगार है और ट्राइसायकिल के माध्यम से वह अपनी आगे की शिक्षा पूर्ण कर सकेगा और उसे आने जाने में दिक्कत नहीं होगी। 

बरेंठ गोपालपुर निवासी सोनू कोठिया, छर्रा निवासी दाताराम पुत्र मुंशी जाटव, गोपालपुर निवासी गूंजा बाथम और कोड़ावद निवासी रूसी पुत्री बलवीर व्हीलचेयर एवं अन्य सहायक उपकरण प्राप्त कर बहुत खुश है। उन्होंने कहा कि जीवन की राह आसान होगी।