पुलिस परिवार परामर्श केंद्र को सराहनीय कार्य के लिए खेलमंत्री ने किया सम्मानित

शिवपुरी। स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस परेड ग्राउंड पर आयोजित समारोह में परिवार परामर्श केंद्र को विगत 5 माह में 10 काउंसलिंग में 45 प्रकरण समझौता कराने के उल्लेखनीय कार्य के लिए खेल एवं युवक कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पांडेय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मोर्य के सराहनीय प्रयासों व जिला संयोजक आलोक इंदौरिया के कुशल मार्गदर्शन में परिवार परामर्श केंद्र का संचालन किया जा रहा है 

जहां श्री इंदौरिया के कार्यकाल में काउंसलर द्वारा मध्यप्रदेश में अच्छा कार्य करने एवं अल्प समय में ही 45 प्रकरणों की काउंसलिंग के माध्यम से निराकरण कर बिछड़े दंपत्तियों को एक करने मे सफलता हासिल करने के चलते परिवार परामर्श केंद्र के सुरेशचंद जैन, मथुराप्रसाद गुप्ता, भरत अग्रवाल, संतोष शिवहरे, राजेंद्र राठौर, एचएस चौहान, डॉ. इकबाल  खान, समीर गांधी, राहुल गंगवाल, नरेश गोंडल, राजेश जैन राजू, राकेश शर्मा, राजेश गुप्ता, डॉ. विजय खन्ना, शंभू पाठक, श्रीमति उमा मिश्रा, पुष्पा खरे, बिंदू छिब्बर, प्रीति जैन, गुंजन खेमरिया, शिखा अग्रवाल, रवजीत ओझा, स्नेहलता शर्मा, नम्रता गर्ग, किरण ठाकुर, श्वेता गंगवाल, आनंदिता गांधी, नीरजा खंडेलवाल को सम्मानित किया गया।