जातिगत नहीं आर्थिक आधार पर आरक्षण राष्ट्रहित में : अध्यक्ष महेन्द्र तंवर

शिवपुरी। जातिगत आरक्षण से कभी राष्ट्र का भला नहीं हो सकता और अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा आर्थिक आधार पर आरक्षण को लेकर प्रयासरत है इसके लिए हमने राष्ट्र में अलख जगाने के उद्देश्य से राष्ट्रव्यापी रथयात्र निकाली है जिसका संदेश है कि प्रत्येक व्यक्ति जातिगत आरक्षण का विरोध करें और आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू होए संविधान में इस संशोधन को करना होगा तभी यह संभव है। पूर्व में साढ़े 5 माह की यात्रा और अब 3 माह की यात्रा से पूरे देश में हमारा अभियान सतत जारी है जो आगामी 18 नवम्बर को राजघाट नईदिल्ली में समापन होगा और 19 नवम्बर को राष्ट्रीय क्षत्रिय महासम्मेलन का आयोजन कटरोताल स्टेडियम नई दिल्ली में किया जाएगा जिसमें महत्वपूर्ण निर्णय लेकर इस जातिगत आरक्षण खत्म करने को लेकर चिंतन होगा। 

उक्त जानकारी दी अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष महेन्द्र तंवर ने जो स्थानीय होटल सुखसागर में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर राष्ट्रव्यापी रथयात्रा में राष्ट्रीय महामंत्री अनिल सिंह चंदेल, रणजीत सिंह कुरूक्षेत्र से, डॉ.हरेन्द्र सिंह रा.उपा., हर्षवर्धन सिंह रा.मंत्री, विजय सिंह वैश्य आन्ध्रप्रदेश से, महिला सरिता ठाकुर रा.कार्य.सदस्य, नरसिंह ठाकुर तेलंगाना से, शांतनु चौहान हरियाणा अध्यक्ष आदि से शामिल हुए है। 

इस राष्ट्रव्यापी रथयात्रा का नगर प्रवेश के समय अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा महिला इकाई की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती रंजना सिंह चौहान सहित जिला अध्यक्ष महिला इकाई शिवपुरी श्रीमती साधना सोलंकी ने क्षत्रिय महिला इकाई की श्रीमती ममता सेंगर, श्रीमती मीरा सिकरवार, श्रीमती मीरा कुशवाह, श्रीमती मधु राठौड़, श्रीमती अमिता जादौन, श्रीमती मनोरमा भदौरिया, श्रीमती सोनू गौर, श्रीमती सुनीता गौर, श्रीमती ममता राठौड़, श्रीमती संगीता चौहान, श्रीमती कृष्णा, श्रीमती नदिनी जी एवं श्रीमती मंजू भार्गव आदि महिला पदाधिकारी व सदस्यों द्वारा एबी रोड़ स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर पर भव्य स्वागत किया गया और माल्यार्पण के साथ अभिनंदन कर इस राष्ट्रव्यापी आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग को अपना समर्थन प्रदान किया। 

इस दौरान क्षत्रिय महासभा के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष आलोक सिंह चौहान, पूर्व महामंत्री गजेन्द्र सिंह सोलंकी सहित नगर प्रवेश के समय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष साहब सिंह कुशवाह आदि शामिल रहे।