पवा फॉल पर जान जोखिम में डालकर 3 युवकों की जान बचाने बाले राजेन्द्र शर्मा सम्मानित

पोहरी। जिले के पोहरी थाना क्षेत्र में स्थिति पवा फॉल में फसें तीन युवकों को चेन बनाकर अपनी जान जोखिम में डालकर बचाने बाले उपनिरीक्षक राजेन्द्र शर्मा को मध्यप्रदेश शासन की मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया और पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पाण्डे ने प्रसस्ति पत्र देकर स्वतंत्रता दिवस के मुख्य कार्यक्रम में सम्मानित किया।

विदित हो कि पोहरी से 18 किलोमीटर दूर पवा फॉल पर 8 अगस्त को कुछ शैलानी पवा घूमने निकले जहा घाट पर बैठकर सेल्फी ले रहे थे इतने में पानी का तेज बहाब आया और शैलानी बहा फस कर रहे गए जैसे ही पोहरी थाने पर सूचना मिली जिसके बाद पोहरी उपनिरिक्षक राजेन्द्र शर्मा पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुचे और बड़ी सूझ बूझ के साथ उन लोगों की जान बचाई जिसकी प्रसंशा एसपी सुनील कुमार पांडेय ने भी की। 15 अगस्त के मौके पर एसपी द्वारा पोहरी उपनिरीक्षक राजेन्द्र शर्मा को प्रस्सति पत्र देकर सम्मानित किया।