कोलारस में सूखे के हालात और पचावली पर सिंध आ चल रही है उफान पर

कोलारस। वैसे तो शिवपुरी जिला सूखे की मार झेल रहा है। अभी तक शिवपुरी में एक बार भी ऐसी बारिश नहीं हुई है कि लोगों को थोडी भी राहत मिल सके। शिवपुरी में महज रिम-झिम बारिश हो रही है। वही कोलारस कस्बे में बारिश नहीं होने के बाद भी पचावली पर सिंध नदी उफान पर है। सिंध का पानी पचावली से महज 2 से 3 फिट नीचे है। 

ग्रामीणों का कहना है कि जब वह सुबह उठे तो सिंध में सिर्फ 2-3 फिट पानी था लेकिन जैसे जैस दिन चड़ता गया सिंध में पानी बढता गया और सिंध नदी उफान पर आ गई। जबकि कोलारस विधानसभा क्षेत्र में सूखा जैसे हालत दिखाई दे रहे है। लेकिन विदशा एवं अन्य क्षेत्रो में हुई बारिश के चलते पचावली सिंध उफान पर आ गई और शाम होते होते पुल के करीब 1- 2 फिट नीचे था।