सहायक सचिव एवं सरपंच पर भ्रष्टाचार के आरोप, सीईओं से की कार्यवाही की मांग

करैरा। जनपद पंचायत करेरा अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कुमरौआ में रोजगार सहायक अजब सिंह लोधी पर ग्राम के सरपंच अंगूरी एवं दलित आदिवासी ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि रोजगार सहायक के द्वारा राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत हितग्राही मूलक काम कपिल धारा एवं पत्र वृक्षारोपण मैं मेरे हस्ताक्षर किए बिना ही भुगतान कर दिया गया।

शासकीय कर्मचारी अपने रिश्तेदार परिवार को व्यक्तिगत लाभ नहीं दिला सकता लेकिन नियम के विरुद्ध रोजगार सहायक ने अपने भाई को बहुत रक्षक बना दिया गया जो की पंचायत की बिना सहमति से हुआ ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि शौचालय हितग्राहियों द्वारा बनाए जा रहे हैं जिनका वेरिफिकेशन करने के एक से लेकर 2000 तक वसूल रहा है वही प्रधानमंत्री आवास बनाने के बाद भी भुगतान नहीं किया जा रहा है उनसे रुपयों की मांग की जा रही है और मेरे खिलाफ हितग्राहियों को भडक़ाया जा रहा है सरपंच द्वारा बताया गया की रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत शांतिधाम निर्माण बगरोदा में निर्माण कार्य किया गया लेकिन रोजगार सहायक द्वारा मजदूरों की डिमांड नहीं डाली।

जिसका भुगतान शेष रह गया उपयंत्री से बात कराई गई लेकिन रोजगार सहायक नहीं माना और काम के बदले में 5 परसेंट कमीशन की मांग करने लगा मेरा सरपंच नहीं आरोप लगाया कि रोजगार सहायक द्वारा मुझे मानसिक रुप से परेशान किया जा रहा है जिसकी निष्पक्ष जांच की मांग सरपंच वह ग्रामीणों ने जनपद पंचायत सीईओ को आवेदन के माध्यम से की है