जिले एवं तहसील स्तरों पर हुआ नेशनल लोक अदालत

शिवपुरी। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश आर.बी.कुमार के मार्गदर्शन में आज जिला एवं तहसील स्तरों पर नेशनल लोक अदालत आयोजित की गई। जिला एवं सत्र न्यायाधीश आर.बी.कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर मां सरस्वती की प्रतिमा पर पूजा अर्चना कर नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ किया। श्री कुमार ने तहसील न्यायालयों में नियुक्त पीठासीन अधिकारियों से ऑनलाइन माध्यम से जुडक़र आवश्यक दिशा निर्देश दिए और बनाई गई बेंचो का अवलोकन किया। 

उन्होंने कहा कि सभी न्यायालयों में पौधरोपण हेतु पौधो का वितरण कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। इस मौके पर जिला एवं सत्र न्यायालय के मीटिंग हॉल में विशेष न्यायाधीश अजा/अजजा शिवपुरी अरूण कुमार वर्मा, प्रथम अपर जिला न्यायाधीश शिवपुरी देवीलाल सोनिया, द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश डी.पी.एस.गौर, तृतीय अपर जिला न्यायाधीश कमर इकबाल खां, अपर जिला न्यायाधीश शिवपुरी राजीव आप्टे, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शिवपुरी शशिभूषण शर्मा, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-एक अभिषेक सक्सेना, द्वितीय व्य.न्या.वर्ग-01 रविन्द्र कुमार शर्मा, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-दो सुश्री कामिनी प्रजापति, चतुर्थ व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-दो श्रीमती नमिता बौरासी, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय शिवपुरी पी.के.शर्मा, जिला विधिक सहायता अधिकारी बृजेश पटेल, अधिवक्ता संघ शिवपुरी के अध्यक्ष स्वरूप नारायण भान सहित सुलहकर्ता, अधिवक्ता एवं पक्षकारगण, विभिन्न बैंकों एवं बीमा कंपनियों के पदाधिकारी तथा विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे। 

विशेष न्यायाधीश अजा/अजजा शिवपुरी अरूण कुमार वर्मा ने तहसील न्यायालयों में नियुक्त पीठासीन अधिकारियों को बताया कि विद्युत वितरण कंपनी द्वारा विद्युत अधिनियम की धारा 135,138 तथा 126 के तहत दर्ज बिजली चोरी एवं अनियमितताओं के प्रकरणों में लोक अदालत में समझौता शर्तों का मसौदा जारी किया गया है। उन्होंने धारा 135 व 138 के लंबित एवं जो प्रकरण न्यायालय में दर्ज नहीं हो सके हैं तथा धारा 126 के ऐसे प्रकरण जिनमें उपभोक्ताओं ने आपत्ति/अपील प्रस्तुत नहीं की है, उन प्रकरणों में प्रीलिटिगेशन के माध्यम से निराकरण से संबंधित आवश्यक जानकारी दी।