मडीखेड़ा परियोजना में आ रही बाधाओं को दूर करने आप कर रही है सुन्दरकाण्ड

शिवपुरी। शहर की महत्वाकांक्षी परियोजना जलावर्धन योजना के क्रियान्वयन में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए लगातार संगीतमय सुन्दरकाण्ड का आयोजन किया जा रहा है। सुन्दरकाण्ड आयोजन समिति के संयोजक एड.पीयूष शर्मा ने बताया कि शहर के लिए मड़ीखेड़ा परियोजना जीवनदानी योजना है और इस योजना के लिए माननीय उच्च न्यायालय तक भी कागजी कार्यवाही की गई और नगर में भी भ्रमण कर जनचेतना निकाली गई, बाबजूद इसके समय-समय पर योजना को ग्रहण लगता गया और अब एक बार फिर से इस योजना पर पीएचई विभाग द्वारा अड़ंगा डाला गया है। 

ऐसे में इस योजना की सभी अड़चनों को श्रीहनुमान जी महाराज दूर करेंगें इसके लिए शहर के सभी 39 वार्डों के मंदिरों पर लगातार संगीतमय सुन्दरकाण्ड का आयोजन किया जा रहा है। अब तक 28 सुन्दरकाण्ड पाठों का आयोजन शहर के विभिन्न मंदिरों पर संपन्न हो चुके है और 29 वां आयोजन वार्ड क्रं.38 की फक्कड़ कॉलोनी में आयोजित होगा। 

सभी नगरवासियों से इस सुन्दरकाण्ड आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की गई है। मड़ीखेड़ा परियोजना की सभी बाधाओं को दूर करने के लिए आयोजित संगीतमय सुन्दरकाण्ड में एड.पीयूष शर्मा के साथ विपिन शिवहरे, अभिषेक भट्ट, अमित योगी, अशोक गुप्ता, सतीश खटीक, पूरन सेन, विनोद अग्रवाल, हिमांशु शर्मा, गजेन्द्र किरार, जितेन्द्र ओझा, राजेश शर्मा, राजकुमार त्यागी, मुकेश राठौर, दिनेश शर्मा, भूपेन्द्र विकल, असद अली, मो.आमिर खान, राशिद खान, कासिम खान, साकिर खान, सुलेमान खान, सोहेब खान, फिरोज खान, शब्बीर खान, असलम भाई कुर्रेशी, सादिक खान, अमरेन्द्र सिंह सरदार, जिला सचिव जीएस सक्सैना, राहुल गोस्वामी, भूपेन्द्र गुप्ता, अशोक गुप्ता आदि साथी शामिल है। श्री हनुमान जी से योजना के क्रियान्वयन कराकर शिवपुरी की जनता को पानी घर-घर में नलों से पानी पहुंचाने की प्रार्थना की जा रही है।