खतौरा जैन मंदिर से चोरी का सामान बेचते चोर बैराड़ में दबौचे

शिवपुरी। बीते रोज इंदार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम खतौरा में 24 जून को जैन मंदिर में हुई चोरी का आज पुलिस द्वारा खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी में गया 80 हजार रूपए का माल बरामद कर लिया है।पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पाण्डे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य ने कुशल निर्देशन में कोलारस एसडीओपी द्वारा टीम बनाकर उक्त प्रकरण की जांच प्रारंभ की। मुखबिर की सूचना पर प्रेमनारायण ओझा पुत्र विष्णु ओझा उम्र 21 साल निवासी करबाया थाना छर्च को पुलिस ने उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह बैराड़ में सोने चांदी का व्यवसाय करने वाले व्यवसायी के यहां पर मंदिर से चोरी किए गए छत्रों को बेचने का प्रयास कर रहा था। 

उसकी निशानदेही पर दूसरे आरोपी धर्मेन्द्र राठौर पुत्र रामजीलाल राठौर निवासी पोहरी को बस स्टेण्ड शिवपुरी से गिरफ्तार किया गया। जिससे चोरी का माल चांदी के छत्र एवं चोरी में प्रयुक्त की काले रंग की मोटरसाइकिल जप्त की गई। 

आरोपियों द्वारा चोरी कबूल कर ली गई है। 
उक्त प्रकरण में थाना कोलारस के अपराध क्रमांक 34/17 धारा 379 ताहि में पानी की मोटर चोरी की घटना को भी चोरों द्वारा कबूल किया गया। उक्त प्रकरण में थाना प्रभारी इंदार सुरेश बाबू शर्मा, ओपी आर्य थाना प्रभारी बैराड़ सहायक उप निरीक्षक सतेन्द्र सिंह भदौरिया, आरक्षक जितेन्द्र रायपुरिया, आरक्षक धर्मेन्द्र शर्मा, चालक सुशील जाट, उमेश सिंह सेंगर, बलराम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।