अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर मदनलाल ने की राज्य पुरूष क्रिकेट अकादमी के नये सत्र की शुरूआत

शिवपुरी। खेल और युवा कल्याण विभाग म.प्र. शासन के द्वारा संचालित म.प्र. राज्य पुरूष क्रिकेट अकादमी का नया सत्र जुलाई माह से प्रांरभ किया गया, जिसमें म.प्र. राज्य पुरूष क्रिकेट अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर मदनलाल द्वारा आज श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर पर क्रिकेट खिलाडिय़ों को नये सत्र के प्रारंभ में समझाइश व क्रिकेट के गुर सिखाते हुए तथा कैसे वर्षभर बनाये कार्यक्रम के अनुसार काम करना है। 

इस वर्ष नये युवाओं का चयन किया गया है, चयन प्रक्रिया मई में की गयी थी, इस वर्ष जो प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है वे इस प्रकार है। लखन पटैल, प्रांजुल पुरी, दीपक तोमर, अमन जैन, अतुल कुशवाह, अक्षय शिन्दे, संकेत श्रीवास्तव, लोकेश सिंह, निखिल सिकरवार, हिमांशु शिन्दे, प्रांकेश राय, नीरज गौड़, अभिषेक शर्मा, अभिवन मिश्रा, अमन शर्मा, सौरभ शर्मा, अभिलाष दुबे,सौरभ पाल, पियुष शर्मा, संदीप मित्तल, गोर्वितराज शर्मा, शुभम जोशी, रवि चिन्टोले, वैभव पाण्डेय। अभिषेक कुमार, सहायक प्रशिक्षक को दिशा-निर्देश देते हुए कि कैसे युवाओं की प्रतिभाओं की मॉनेटरिंग करनी है कैसे स्किल डबलप कर और अधिक अच्छा खिलाड़ी बनाया जा सकता है।