कोलारस की अंकिता का मध्य प्रदेश में तीसरा स्थान, बड़ाया क्षेत्र का मान

कोलारस। देर शाम घोषित हुए एमपीपीएससी के परीक्षा परिणाम में कोलारस निवासी अंकिता जैन ने मध्य प्रदेश में तीसरी रेंक प्राप्त कर प्रदेश में कोलारस सहित शिवपुरी जिले का नाम रोशन किया है। अंकिता के पिता विजय जैन शिवपुरी में सर्व शिक्षा अभियान में इंजीनियर के पद पर पदस्थ हैं। 

इससे पूर्व अंकिता का चयन 2014 की पीएससी परीक्षा में जिला श्रम अधिकारी के रूप में हुआ था। जिसके तहत वे अभी ट्रेनिंग ले रही हैं। बीती शाम घोषित 2016 पी एस सी के परीक्षा परिणाम में मध्य प्रदेश में तीसरे रैंक प्राप्त कर डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयन हुआ है। अंकिता ने हमारे प्रतिनिधी से चर्चा के दौरान बताया कि हमेशा से ही प्रशासनिक सेवा के माध्यम से जनता की सेवा करना चाहती हैं। एवं भविष्य में आईएएस बनकर देश सेवा करना उनका अगला लक्ष्य है। 

अंकिता की बहन मंजू जैन भी माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में रिसर्च अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं। अंकिता की इस उपलब्धि पर कोलारस नपं अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे, विधायक रामसिंह यादव, जयपाल जाट, शुसील काले, रामु बिंदल, राकेश शर्मा, पवन शिवहरे, अतुल जैन, संजीव जैन, गिर्राज गुप्ता एव अन्य नागरिकों ने बधाई दी है।