कलेक्टर ने 20 सदस्यीय कृषकों के दल को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

शिवपुरी। जिले के कृषकों को कृषि के क्षेत्र में उन्नत एवं आधुनिक तकनीकी की जानकारी देने एवं कम लागत में अधिक उत्पादन लेने हेतु आत्मा योजना के तहत आज जिले के 20 कृषकों के भ्रमण दल के वाहनों को कलेक्टर तरूण राठी ने हरी झण्डी दिखाकर राजस्थान के लिए रवाना किया। 

कलेक्टर श्री राठी ने कृषकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कृषक राजस्थान के विभिन्न जिलों का भ्रमण कर उन्नत तकनीकी की जानकारी हासिल कर उसे कृषि में उपयोग करेंगे। इन कृषकों से जिले के अन्य कृषक भी प्रेरणा लेंगे। इस मौके पर उपसंचालक कृषि आर.एस.शाक्यवार सहित कृषि विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा कृषकगण उपस्थित थे। 

उल्लेखनीय है कि आत्मा के उपपरियोजना संचालक श्री हरेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में 20 सदस्यीय कृषकों का दल राजस्थान के कोटा, चित्तौणगढ़, उदयपुर, पाली, जौधपुर, अजमेर, जयपुर, टौंक, सवाईमाधौपुर में स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र अनुशंसाधन केन्द्र, कृषि विश्व विद्यालय आदि का भ्रमण कर नवीन कृषि तकनीकी का भ्रमण कर वैज्ञानिकों से चर्चा कर जानकारी लेगा। यह भ्रमण दल 02 अगस्त को शिवपुरी वापस आएगा।