11 मंदिरों को लेकर डिप्टी कलेक्टर को दिया भक्तों ने ज्ञापन

शिवपुरी। सिद्धेश्वर मैदान से सैकड़ों भक्तों द्वारा नियत समय पर रैली निकाल कर कोर्ट रोड़ होते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय झंड़े, लिए हाथों में भक्त सैकड़ों की संख्या में दिखाई दिए। इस अवसर पर उनका नेतृत्व समाजसेवी अजयराज शर्र्मा कर रहे थे। सहयोग में प्रथ्वीराज आसपुर, सुल्तान सिंह गुर्जर, अशोक भार्गव, वीरेन्द्र शिवहरे आदि लोगों ने रैली में शिरकत की। इस अवसर पर शहर वासियों ने जगह-जगह रैली का भव्य स्वागत किया। कहीं पर समौसे तो कहीं पर आलू पूड़ी, पान, फल एवं हरिमोहन लढ़ा ने रैली को जल पिलाकर स्वागत किया। 

गुर्जर समाज समाज को भोली समाज निरूपित किया और शिवपुरी में उनके देवता श्री श्री शिराधने झिरना बाले का मंदिर शिवपुरी में बनाया जाए एवं गुर्जर समाज को 11 बीघा जमीन धर्मशाला हेतु दान की जावे। तत्पश्चात कत्थामिल स्थित भगवान भोले नाथ मंदिर पर प्रशासन द्वारा काम न रोका जाए, खेड़ापति हनुमान मंदिर अतिक्रमण की चपेट में है उसे मुक्त कर बलारी माता पर फोरेस्ट द्वारा नाका लगाया गया है। 

उसे तत्काल हटाया जाए और लुधावली में घोसी यादव समाज का वर्षो पुराना शंकर जी का मंदिर है। उस मंदिर का जीर्णोद्धार काली माता मंदिर, बाल्मिक मोहल्ला, में बहुत बड़ा मैैदान में ही उस मैदान में पार्क निर्मित मंदिर को भव्यता प्रदान की जावे। वहीं मनियर स्थित काली माता का मंदिर है। उसका भव्य निर्माण कराया जाए। नवाब साहब रोड़ स्थित ऋण मुक्तेश्वर एवं आम बाले हनुमान जी महाराज का करौंदी। मंदिरों का शासन द्वारा भव्य निर्माण कराया जाए। इस अवसर पर शर्मा के साथ चल रहे भक्तों ने देवी देवताओं के नारे लगाए गए।